Tomato Price Suddenly Increase Reason: अगर आप बाजार में सब्जी खरीदने जाते हैं तो आपको पता होगा कि सब्जी की दुकान पर आपकी जेब भले ही खाली हो जाए, लेकिन मजाल है कि आपका थैला पूरा भर जाए. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण महंगा टमाटर है, जो अब भी 150 से 250 रुपये किलो बिक रहा है. इन दिनों टमाटर इतना पावरफुल हो चुका है कि उसने अकेले दम पर ही पूरी थाली के भाव बढ़ा दिए हैं. टमाटर के भाव आम लोगों को बहुत अखर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर के महंगा होने के पीछे क्या बड़े कारण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टमाटर के बढ़े भाव की कहानी


15 जून के आसपास टमाटर के दाम ज्यादातर जगहों पर 35 से 40 रूपये प्रति किलो थे, लेकिन आज टमाटर का दाम ज्यादातर जगहों पर 150 से 250 रुपये किलो के आसपास है. यानी एक से दो महीनों के अंदर ही टमाटर की कीमतें 5 से 6 गुना तक बढ़ गईं. रिसर्च करने वाली संस्था लोकल सर्कल्स (Local Circles) ने भी टमाटर की कीमतों पर एक इंट्रेस्टिंग रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के अनुसार बीते महीने यानी जुलाई में देश में हर तीन में एक व्यक्ति ने एक किलो टमाटर के लिए 200 रुपये चुकाए, जबकि 10 प्रतिशत लोग ऐसे भी थे, जिन्हे एक किलो टमाटर के लिए 250 रुपये खर्च करने पड़े. 23 प्रतिशत लोगों को एक किलो टमाटर 200 से 250 रुपए प्रति किलो के रेट पर मिला, जबकि 17 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होने महंगाई की वजह से जुलाई में टमाटर खरीदा ही नहीं.


अप्रैल-मई में टमाटर फेंकने पर मजबूर थे किसान


वहीं, अप्रैल और मई महीने में टमाटर की सही कीमत नहीं मिलने पर किसान इतने परेशान थे कि उन्होने अपनी पैदावार को सड़कों पर फेंक दिया था. उस वक्त किसान को एक किलो टमाटर के लिए सिर्फ 3 से 5 रुपये का भाव मिल रहा था, लेकिन अगस्त के पहले हफ्ते में टमाटर की कीमत 150 से लेकर 250 रुपये किलो तक पहुंच गई. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर टमाटर के दाम अचानक इतने क्यों बढ़ गए. इसके पीछे एक्सपर्ट्स ने कई कारण बताए हैं.


टमाटर के दाम अचानक क्यों बढ़ गए?


- पहला तो ये कि अप्रैल और मई की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से फसल खराब हुई.
- इसके अलावा कई राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से भी टमाटर के उत्पादन में गिरावट आई.  
- कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम की गई.
- महाराष्ट्र और गुजरात में भी टमाटर की काफी पैदावार होती है, लेकिन बिपरजॉय (Biporjoy) तूफान की वजह से दोनों ही राज्यों में टमाटर की खेती पर काफी बुरा असर पड़ा.
- इस वक्त टमाटर की सप्लाई कम है, जबकि डिमांड ज्यादा है और दाम बढ़ने की सबसे बड़ी वजह यही है.