नई दिल्ली: होम लोन (Home Loan) और ऑटो लोन (Auto Loan) लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अब यूनियन बैंक (Union Bank) एक शानदार खबर लेकर आया है. इस सरकारी बैंक ने अपने ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अगले सोमवार से इस कम ब्याज में लोन लेने का फायदा उठाया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 जुलाई से होंगी नई दरें लागू
सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को विभिन्न अवधि के लिए सीमांत लागत धन-आधारित उधारी दर (MCLR) में 0.20 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. नई दरें 11 जुलाई से लागू होंगी.


बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संशोधित एक वर्षीय एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत की जगह 7.40 प्रतिशत होगी. तीन महीने और छह महीने के एमसीएलआर को घटाकर क्रमश: 7.10 फीसदी और 7.25 फीसदी कर दिया गया है. पिछले साल जुलाई से बैंक द्वारा लगातार 13 बार दर में कटौती की गई है.


इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने शुक्रवार को छोटी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी. सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है.


ये भी पढ़ें: यही केकड़ा बचाएगा कोरोना वायरस से जान, 30 करोड़ साल पुरानी है ये दुर्लभ प्रजाति


इस हफ्ते की शुरुआत में केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी एमसीएलआर में कटौती की थी.


ये भी देखें-