वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता अब बेहद करीब है और अगले चार सप्ताह में बेहद खास घोषणा की जा सकती है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी इस बारे में कहा कि दोनों पक्षों ने बेहद महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है. ट्रंप ने यह भी कहा कि जिनपिंग के साथ शिखर सम्मेलन तभी हो सकता है जब दोनों देश किसी सौदे पर सहमत हो जाएं. दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी यहां किसी सौदे पर पहुंचने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों ने बीजिंग मे मुलाकात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही से मिलने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'समझौता जल्दी ही सामने आने वाला है. हम संभवत: अगले चार सप्ताह में इससे अवगत हो जाएंगे. इसमें उसके बाद दो और सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन मुझे सच में लगता है कि आने वाले कुछ ही समय में हमें पता चल जाएगा.' 


डोनाल्ड ट्रंप बोले, 'मैंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चीन का राजा कहा था'


लिउ ही ने जिनपिंग का संदेश पढ़ते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार सौदे को लेकर उल्लेखनीय प्रगति हुई है. जिनपिंग ने कहा, 'दोनों देशों के बीच पिछले एक महीने में व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को लेकर सहमति पर पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.'