Vande Bharat Sleeper Train: अब स्लीपर क्लास के लिए तैयार रही वंदे भारत ट्रेन, कम किराये में कर सकेंगे सफर, जानें रेलवे का पूरा एक्शन प्लान
Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे की तरक्की की पहचान बन रही वंदे भारत ट्रेनों में अब नई सुविधा जुड़ने जा रही है. इन ट्रेनों में अब स्लीपर कोच भी लगाए जाएंगे. इसके बाद लंबी दूरी तक लोग कम वक्त और किराये में आसानी से जा सकेंगे.
Vande Bharat Sleeper Coach Train News: भारतीय रेलवे अपनी सुधार की दिशा में आगे बढ़ चुका है. रेलवे की वंदे भारत ट्रेनें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इनके जरिए कम वक्त और आरामदायक तरीके से मंजिल पर पहुंच पाना संभव हो पा रहा है. अब रेलवे ने स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन बनाने पर काम शुरू किया है, जिससे मध्यम आय वाले लोग भी इस ट्रेन सर्विस का फायदा उठा सकें.
देश में दौड़ेंगी स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें
बताया जा रहा है कि देश को एकसूत्र में जोड़ने के लिए रेलवे ऐसी 200 वंदे भारत ट्रेन बनवा रहा है, जिसमें स्लीपर कोच की भी सुविधा होगी. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक स्लीपर क्लास वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) बनाने का आर्डर प्राइवेट कंपनी मेधा और ICF चेन्नई को मिला है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया इस महीने के अंत तक फाइनल हो जाएगी. माना जा रहा है कि वर्ष 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देंगी.
15 अगस्त तक 78 ट्रेनों के निर्माण का टारगेट
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत सीरीज के पहले चरण में 78 ट्रेनें बनाने का काम चल रहा है. ये सभी ट्रेनें कम दूरी की हैं, जिनमें चेयर कार लगी हैं. फिलहाल इस तरह की 8 ट्रेनें (Vande Bharat Express) संचालन में आ चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले साल लाल किले से घोषणा की थी कि देश में 15 अगस्त, 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी. यह समय सीमा नजदीक आती जा रही है, जिसके चलते दोनों कंपनियां मिलकर तेजी के साथ इस टारगेट को पूरा करने में लगी हैं. को बनाने में लगी हुई है. इसमें से 8 ट्रेनों को लॉन्च भी कर दिया गया है.
बदल जाएगा लोगों के यात्रा का अनुभव
इस तरह की चेयर कार वाली 78 ट्रेन चलने के बाद स्लीपर कोच वाली 200 वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Sleeper Coach Train) का निर्माण कार्य शुरू होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक वर्ष 2025 के अंत तक 278 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही होंगी. वहीं वर्ष 2027 तक 478 वंदे भारत ट्रेनें देश में सवारियों को ढो रही होंगी. इनमें स्लीपर और चेयर कार वाली दोनों ट्रेनें होंगी.
(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)