नई दिल्ली: हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट को पेपरलेस बनाने की तैयारी हो रही है. इसके लिए फेशियल रिकॉग्निशन फेसिलिटी की शुरुआत की जाएगी. फेशियल रिकॉग्निशन शुरू हो जाने से एयरपोर्ट पर एंट्री और बोर्डिंग वाली प्रक्रिया में कम समय लगेगा. इसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर और प्राइवेट एयरलाइंस विस्तारा (Vistara Airlines) जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट पर फेशियल रिकॉग्निशन बोर्डिंग प्रक्रिया का ट्रायल रन शुरू कर रही है. ट्रायल रन तहत आपके चेहरे को स्कैन करके आपकी पहचान स्थापित हो जाएगी और फिर आप एयरपोर्ट पर दाखिल होने से लेकर बोर्डिंग तक किसी पेपर या बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी. पेपरलेस बोर्डिंग की इस पूरी यात्रा का नाम DIGI YATRA (डिजिटल यात्रा) रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) अपनी सभी बोर्डिंग को पेपरलेस और फेशियल रिकॉग्निशन करने का ट्रायल स्टार्ट करेगी. ऐसे में विस्तारा से सफर करने पर बोर्डिंग की पूरी प्रक्रिया में कम समय लगेगा और आप लंबी लाइन से बच पाएंगे. डिजिटल यात्रा का सीधा मतलब है कि आप अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट या किसी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र के साथ अपने फेशियल रिकॉग्निशन को एक बार सरकारी डेटाबेस में फीड कीजिए और उसके बाद एयरपोर्ट पर आपका केवल चेहरा स्कैन किया जाएगा. उसी स्कैन से आपकी पहचान स्थापित की जाएगी.


इसका मतलब, बिना किसी पेपर जांच के आप फेशियल स्कैन की मदद से एयरपोर्ट के अंदर घुस पाएंगे. इससे बोर्डिंग के दौरान लगने वाले समय की बचत होगी. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू, मुंबई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर DIGI YATRA योजना पर पहले से काम चल रहा है. धीरे-धीरे फेशियल रिकॉग्निशन को दूसरे एयरपोर्ट पर लागू करने की दिशा में काम हो रहा है.