Vodafone Idea FPO Open Today: आज मार्केट में वोडाफोन आइडिया का एफपीओ ओपन हो रहा है. आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी का ये एफपीओ 18 अप्रैल से ओपन होकर 22 अप्रैल तक खुला रहेगा. आप 22 तारीख तक इसमें बोली लगा सकते हैं. कंपनी का FPO करीब 18,000 करोड़ रुपये का है. राशि के लिहाज से यह देश का अबतक का सबसे बड़ा एफपीओ माना जा रहा हैं. इसमें करीब 5400 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों के जरिए जुटाए जा चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी इस एफपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इसकी डिटेल्स चेक करें ले... 


कितने रुपये का होगा FPO?


वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Limited) इस एफफीओ के जरिए करीब 18,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस एफपीओ की फेस वैल्यू 10 रुपये है. 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर्स 1 रुपये प्रीमियम पर जारी किए जाएंगे. यानी प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये के बीच में होगा. 


कितने शेयर्स मिलेंगे?


निवेशकों इस एफपीओ के जरिए 14 लॉट खरीद सकते हैं. इसमें आपको करीब 18172 शेयर्स मिलेंगे. इस एफपीओ को 23 अप्रैल को अलॉट किया जाएगा, निवेशकों के खाते में शेयर्स 24 अप्रैल को ट्रांसफर हो जाएंगे. 


मिनिमम निवेश कितना?


आपको मिनिमम इसमें 12980 रुपये का निवेश करना होगा. इसका लॉट साइज 1298 शेयर्स का है. 


इससे पहले कौन लेकर आया था इतना बड़ा FPO?


आपको बता दें इससे पहले यस बैंक का एफपीओ आया था, जिसके जरिए करीब 15,000 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. वहीं, पिछले साल अडानी ग्रुप 20,000 करोड़ का एफपीओ लेकर आ रहा था.


भारत सरकार की है 32% हिस्सेदारी


वोडाफोन आइडिया में अगर हिस्सेदारी की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा स्टेक भारत सरकार के पास में है. भारत सरकार के पास में इसकी करीब 32 फीसदी हिस्सेदारी है. 


ग्रे-मार्केट प्रीमियम


अगर ग्रे मार्केट की बात की जाए तो इस एफपीओ का ग्रे मार्केट गुरुवार की सुबह को 15.45 फीसदी का प्रीमियम पर है. 


किन लोगों ने लगा रखा है पैसा?


इस एफपीओ में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड और 360 वन जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड ने पैसा लगा रखा है. इसके अलावा जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी समेत कई विदेशी निवेशकों ने भी पैसा लगाया है.