भारतीय शेयर बाजार में उठा पटक के साथ कारोबार, सेंसेक्स फिर निकला 44,000 के पार
सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indices) की बात करें तो निफ्टी बैंक आज भी जबर्दस्त तेजी दिखा रहा है, निफ्टी बैंक फिलहाल 230 अंक उछलकर 29400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Indian share markets) मंगलवार को एक्शन पैक्ड सेशन के बाद आज बजारा थोड़ा सुस्ती के साथ खुले, सेंसेक्स (Sensex) 100 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ खुला और निफ्टी (Nifty) भी 30 अंक कमजोर खुला. लेकिन कुछ मिनट बाद ही शेयर बाजार जबर्दस्त तेजी दिखाते हुए हरे निशान में लौट आया. सेंसेक्स एक बार फिर 55 अंकों की मजबूती के साथ 44,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 20 अंकों की मजबूती लौटी है और ये 12890 के ऊपर टिका हुआ है. कल कोरोना वैक्सीन की खबर के दम पर सेंसेक्स 44000 के पार चला गया था.
सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indices) की बात करें तो निफ्टी बैंक आज भी जबर्दस्त तेजी दिखा रहा है, निफ्टी बैंक फिलहाल 230 अंक उछलकर 29400 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी इंडेक्स में ऑटो में आधा परसेंट की तेजी है. इसके अलावा रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है.
जिन सेक्टर्स में गिरावट है उनमें FMCG, मीडिया और आईटी हैं. मेटल शेयर सुस्त हैं. फिलहाल निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी है बाकी में सुस्ती दिख रही है, सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयरों में तेजी है 12 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी में चढ़ने वाले
टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, SBI, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, L&T, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, JSW स्टील, M&M, बजाज फिनसर्व
निफ्टी में गिरने वाले
BPCL, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, HUL, सनफार्मा, टाइटन, नेस्ले, HCL टेक, भारती एयरटेल, HDFC, कोल इंडिया, TCS
बैंक शेयरों में खरीदारी
RBL बैंक, SBI, बंधन बैंक, IDFC फर्स्ट, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक
ऑटो शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
टाटा मोटर्स, M&M, मदरसन सूमी, TVS मोटर्स, एक्साइड, भारत फोर्ज, मारुति, अशोक लेलैंड, MRF,
FMCG शेयरों की पिटाई
HUL, ब्रिटानिया, नेस्ले, कोलगेट पामोलिव, UBL, मैरिको, जुबिलेंट फूड, मैक्डॉवल
IT में बिकवाली
टेक महिंद्रा, TCS, HCL टेक, इंफोसिस, माइंडट्री, विप्रो, कोफोर्ज
ये भी पढ़ें: IRCTC ने रद्द की लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद 'तेजस एक्सप्रेस' ट्रेनें
LIVE TV