IRCTC ने रद्द की लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद 'तेजस एक्सप्रेस' ट्रेनें
Advertisement
trendingNow1788085

IRCTC ने रद्द की लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद 'तेजस एक्सप्रेस' ट्रेनें

IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

IRCTC ने रद्द की लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद 'तेजस एक्सप्रेस' ट्रेनें

नई दिल्ली: IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. IRCTC की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से रेल यात्रियों की संख्या काफी कम है, इसलिए IRCTC ने तेजस ट्रेनों के सभी प्रस्थान को रद्द करने का फैसला किया है.'

23 नवंबर से रद्द रहेंगी तेजस ट्रेनें 

IRCTC के इस फैसले के बाद लखनऊ-नई दिल्ली (82501/82502) तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 23 नवंबर से रद्द रहेगी, जबकि अहमदाबाद-मुंबई (82901/82902) 24 नवंबर से रद्द रहेगी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इन दोनों तेजस ट्रेनों का संचालन 19 मार्च, 2020 से स्थगित कर दिया गया था. इसलिए अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले थे तो अपना कोई दूसरा इंतजाम कर लीजिए.  

दोबारा कब शुरू होगी तेजस?

IRCTC ने 4 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की थी. अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद की शुरुआत इस साल 19 जनवरी को हुई थी. कोरोना की वजह से लगभग सात महीने तक निलंबित रहने के बाद, मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ने 17 अक्टूबर फिर से शुरू हुई थी. दोनों तेजस ट्रेनें अब कब चलाई जाएंगी इसका फैसला IRCTC इन रूट्स पर दूसरी ट्रेनों के रिजर्वेशन स्टेटस को देखकर ही करेगा

लगातार घट रहे थे रेल यात्री 

736 सीटों वाली इन ट्रेनों में कोरोना की वजह से पहले 50-80 परसेंट टिकट बिक जाते थे, जो कि फिलहाल घटकर 25 से 40 परसेंट पर आ गए हैं. आगे भी इसमें तेज गिरावट की आशंका है. आपको बता दें कि दो तेजस एक्सप्रेस सेवाएं भारतीय रेल की सहायक कंपनी, IRCTC द्वारा चलाई जाने वाली गाड़ियों का पहला सेट है. तीसरी IRCTC संचालित ट्रेन इंदौर और वाराणसी के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस है. अभी इसकी सेवा शुरू नहीं हुई है. रेलवे ने 150 ट्रेनें चलाने के लिए निजी कंपनियों को आमत्रित भी किया है. 

ये भी पढ़ें: Lakshmi Vilas Bank की मुश्किलें होंगी खत्म! मदद के लिए सामने आया यह बैंक

LIVE TV

Trending news