खुलवाना चाहते हैं बैंक में खाता, तो ये हैं Zero Balance Account के पांच बेस्ट ऑप्शन
आमतौर पर किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए कम से कम 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होता है. ऐसे में बहुत से खाता खुलवाने से वंचित रह जाते हैं.
नई दिल्लीः आमतौर पर किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए कम से कम 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस रखना होता है. ऐसे में बहुत से लोग खाता खुलवाने से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि उनको ये बैलेंस मेनटेन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग कई सरकारी और निजी बैंकों में जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवा सकते हैं. हम आपको जीरो बैलेंस खाते के पांच बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जिनमें 2 से लेकर सात फीसदी तक ब्याज मिलता है.
SBI में मिलता है ये बेस्ट ऑप्शन
देश के सबसे बड़े बैंक SBI में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खोला जाता है. ये अकाउंट आप KYC डॉक्यूमेंट की मदद से खुलवा सकते हैं. इस खाते में आपको 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके अलावा इसमें रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है. इसमें हर महीने आपको एसबीआई के एटीएम या फिर अन्य बैंकों के एटीएम से 4 कैश विदड्रॉअल मुफ्त में करने को मिलेंगे.
एचडीएफसी में मिलता है 3.5 फीसदी तक ब्याज
HDFC Bank में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं, जिसमें आपको कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होगी. इस अकाउंट पर आपको 3 से 3.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. अकाउंट होल्डर को एटीएम कम डेबिट कार्ड, फ्री पासबुक सेवा, फ्री डिपॉजिट, विदड्रॉअल और साथ ही चेकबुक, ईमेल स्टेटमेंट, डिमांड ड्राफ्ट जैसी कई सुविधाएं फ्री में मिलेंगी.
यह भी पढ़ेंः घर बैठे एक्टिवेट कर सकेंगे अपना ATM Card, SBI ने शुरू की ये नई सुविधा
कोटक महिंद्रा बैंक में मिलता है 4 फीसदी ब्याज
Kotak Bank का ये अकाउंट आप डिजिटल बैंकिग के जरिए खुलवा सकते हैं. इसमें मिनिमम बैलेंस का कोई झंझट नहीं होता है. इसमें आपको 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है. इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग में कर सकते हैं. इस बैंक खाते में आपको 4 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
इंडसइंड बैंक में मिलता है 6 फीसदी ब्याज
IndusInd Bank के सेविंग्स अकाउंट में आपको 4 से 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिग, अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा भी मिलती है. आप ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए ये खाता खुलवा सकते हैं.
सबसे ज्यादा मिलता है इस बैंक के खाते में ब्याज
IDFC First Bank के जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में आपको सभी सुविधाएं फ्री में मिलती हैं. अभी इस बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट पर 6 से 7 फीसदी ब्याज मिलता है. सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर ये अकाउंट खुलवा सकते हैं.
ये भी देखें-