घर बैठे एक्टिवेट कर सकेंगे अपना ATM Card, SBI ने शुरू की ये नई सुविधा
Advertisement
trendingNow1746214

घर बैठे एक्टिवेट कर सकेंगे अपना ATM Card, SBI ने शुरू की ये नई सुविधा

नई दिल्लीः एटीएम कार्ड आज के बैंकिंग सिस्टम में एक बहुत ही जरूरत की चीज बन चुकी है. जब भी कोई व्यक्ति बैंक में नया खाता खोलता है, तभी उसको एटीएम कार्ड जारी हो जाता है. एटीएम कार्ड से लोग कैश निकालने के अलावा उसके जरिए प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के अलावा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः एटीएम कार्ड (ATM Card) आज के बैंकिंग सिस्टम में एक बहुत ही जरूरत की चीज बन चुकी है. जब भी कोई व्यक्ति बैंक में नया खाता खोलता है, तभी उसे एटीएम कार्ड जारी हो जाता है. एटीएम कार्ड से लोग कैश निकालने के अलावा उसके जरिए प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के अलावा ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. अब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने घर बैठे एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने की सुविधा दे दी है. 

इस तरह से कर सकते हैं एटीएम को एक्टिवेट
आपको बैंक की ब्रॉन्च या फिर एटीएम पर कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए नहीं जाना होगा. आपको केवल एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉगिन करके 16 डिजिट का एटीएम नंबर होना चाहिए.

फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

  • एक बार लॉगिन करने के बाद, आपको ऑनलाइन ईबीआई पर ई-सर्विसेज टैब के तहत एटीएम कार्ड सेवा विकल्प पर जाना होगा.  
  • टैब में कई विकल्प हैं. आपको एटीएम कार्ड सेवा लिंक पर क्लिक करना होगा और उस टैब को खोलना होगा.  
  • उस खाते का चयन करें जिसमें से एटीएम कार्ड जारी किया गया था यदि आपके पास केवल एक खाता है, तो यह पूर्व-चयनित होगा.
  • दिए गए फील्ड में दो बार 16-अंकों का एटीएम कार्ड नंबर दर्ज करें, और एक्टिवेट करें पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद, आपको खाता प्रकार और शाखा स्थान जैसे विवरणों को सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा. उसकी पुष्टि करने के बाद एटीएम कार्ड सफलतापूर्वक एक्टिवेट कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर हुई गिरावट, चेक करें अपने शहर के रेट्स

ये भी देखें-

Trending news