Sovereign Gold Bonds: शादियों का सीजन चल रहा है. सोने की कीमत 63000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बनी हुई है. सोना महंगा है, इसलिए लोग चाहकर भी खरीद नहीं पा रहे हैं. सोने की कीमत के चलते अगर आप नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अगले हफ्ते से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. 12 फरवरी 2024 से आप मोदी सरकार की गोल्ड स्कीम के तहत गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.  हम बात कर रहे हैं सरकारी गोल्ड बॉन्ड सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज IV की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड  


सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम है, जो आपको गोल्ड में निवेश का मौका देती है. बाजार से कम कीमत पर आप इसे खरीदकर सोने में निवेश कर सकते हैं. इस गोल्ड बॉन्ड के जरिए आपको 99.9 फीसदी शुद्ध सोना खरीदने का मौका मिलता है. इस गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई जारी करता है. SGB को डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है. आप इस गोल्ड बॉन्ड के जरिए 24 कैरेट के  99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप बॉन्ड खरीदने के लिए ऑनलाइन अप्लाई और पेमेंट करते हैं तो आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर डिस्काउंट भी मिलता है.  


कब से कब तक कर सकते हैं SGB में निवेश  


सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज IV में 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी 2024 तक निवेश कर सकते हैं. यानी आपके पास इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए पांच दिन का वक्त है. निवेश के बाद 21 फरवरी से बॉन्ड जारी किए जाएंगे. 


कहां से खरीद सकते हैं सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड 


-आरबीआई द्वारा जारी SGB को आप निर्धारित कमर्शियल बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
-इसके अलावा पोस्ट ऑफिस स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन से खरीद सकते हैं.
-आप BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं. 


क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे 


आपको सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर ब्याज मिलता है. गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर आप सालाना 2.4 फीसदी का ब्याज पा सकते हैं. जैसे-जैसे सोने की कीमत बढ़ती है, आपके गोल्ड बॉन्ड में निवेश की कीमत बढ़ती है.  चूंकि इस गोल्ड बॉन्ड का नियंत्रण आरबीआई के हाथों में आपको निवेश की सुरक्षा की चिंता नहीं होगी. जहां फिजिकल गोल्ड पर आपको तीन फीसदी की जीएसटी लगता है, गोल्ड बॉन्ड पर GST नहीं लगता. आप इस बॉन्ड के जरिए लोन ले सकते हैं. आपको न तो सोने की शुद्धता की टेंशन लेनी है न ही उसे लॉकर में रखने की. इतनी ही नहीं मैच्योरिटी बाद आपको गोल्ड पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.  ऑनलाइन खरीदने पर प्रति ग्राम आपको 50 रुपये का डिस्काउंट भी मिलता है. 


कौन खरीद सकता है ये गोल्ड बॉन्ड
कोई भी भारतीय नागरिक और भारत में रहने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति इसमें निवेश कर ससती है. इसके अलावा ट्रस्ट ,  UGC द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विश्वविद्यालय, धर्मार्थ संस्थान इसमें निवेश कर सकता है. व्यक्तिगत तौर पर आप 1 ग्राम से लेकर 4 किलोग्राम तक गोल्ड में निवेश कर सकते हैं.  


कैसे करें गोल्ड बॉन्ड में निवेश  


आप ऑनलाइन-ऑफ लाइन तरीके से गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करना है.  


-नेट बैंकिंग के जरिए खाते में लॉग इन करें. 
-होम पेज पर मेन मेनू पर जाकर 'ई-सेवा' को सलेक्ट कर 'सोवरेन गोल्ड बॉन्ड' पर क्लिक करें.
-नए यूजर्स को पहले रजिस्टेशन करवाना होगा.  अगर आपका रजिस्ट्रेशन हैं तो लॉगइन करें. 
-सारे डिटेल भरने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सब्मिट करें. 
-रजिस्ट्रेशन के बाद हेडर लिंक/सेक्शन से खरीद विकल्प चुनकर 'खरीदें' पर क्लिक करें
-सब्सक्रिप्शन क्वांटिटी और नॉमिनी डिटेल दर्ज करें. 
-मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी करने के साथ प्रक्रिया पूरा हो जाएगी.