'हीरामंडी' देखने के बाद क्यों सोनाक्षी सिन्हा ने मनीषा कोइराला से मांगी माफी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12252505

'हीरामंडी' देखने के बाद क्यों सोनाक्षी सिन्हा ने मनीषा कोइराला से मांगी माफी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार हिंदी सिनेमा के जाने-माने दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम किया. वो उनकी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके साथ कई और अदाकाराएं भी अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं. 

'हीरामंडी' देखने के बाद क्यों सोनाक्षी सिन्हा ने मनीषा कोइराला से मांगी माफी?

Sonakshi Sinha Apologised To Manisha Koirala: हिंदी सिनेमा के जाने-माने दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' भी उनकी फिल्मों की तरह दर्शकों के बीच खूब धूम मचा रही है. ये सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं, जो इस वक्त लाइमलाइट में बने हुए हैं. 

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा, जो सीरीज में 'रेहाना आपा' और 'फरीदन' के किरदार में नजर आ रही हैं, ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया, जिसके बाद फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वो क्या बात है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को ऐसा करना पड़ा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया अपनी सीरीज देखने के बाद उन्होंने मनीषा कोइराला से माफी मांगी थी. इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

कैसे हुई मनीषा से सोनाक्षी की दोस्ती?

जब सोनाक्षी से पूछा गया, 'मनीषा के साथ दोस्ती कैसे हुई'? तो एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं उससे प्यार करती हूं. पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी भी मांगी! मैं कैसी थी, मैंने ये कैसे किया है? मेरी ये मजाल कहां से आई! वे अद्भुत हैं और यही खूबसूरती है कि आपके सामने इतना अच्छी एक्ट्रेस हैं, क्योंकि वे आपको बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं'. एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'वो मनीषा कोइराला हैं, जिन्हें हम देखते हुए बड़े हुए हैं'. 

क्यों हुआ शर्मिला टैगोर को अफसोस? बेटे सैफ अली खान की परवरिश पर बोलीं- मैंने बहुत सी गलतियां कीं...

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala)

मनीषा संग काम कर सोनाक्षी को आया मजा

सोनाक्षी ने आगे बताया, 'उनके पास अद्भुत काम करने की क्षमता है. मैंने सोचा कि मैं उसके सामने हूं, इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं. एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करना बहुत मजा आता है, आप इसमें पूरी तरह शामिल हो जाते हैं. मुझे मनीषा मैडम के साथ काम करने में बहुत मजा आया'. बता दें, ये पहली बार है जब सोनाक्षी सिन्हा फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं और दोनों का काम फैंस को खूब पसंद आया.

Trending news