कब से शुरू होगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1? छत गिरने से एक की मौत के बाद से पड़ा है बंद
Delhi airport to restart Terminal 1: भारी बारिश में छत का एक हिस्सा जून में ढह जाने के बाद से वहां परिचालन बंद है. इसी बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया है कि टर्मिनल 1 से जल्द ही दोबारा उड़ानें शुरू होंगी.
Delhi IGI Airport Terminal 1 News: दिल्ली एयरपोर्ट के बंद पड़े टर्मिनल 1 से जल्द ही दोबारा उड़ानें शुरू होंगी. दिल्ली हवाई अड्डे की ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बुधवार को कहा है कि नया T1 टर्मिनल 17 अगस्त से परिचालन में आ जाएगा. DIAL ने कहा है कि एयरलाइन कंपनियां इंडिगो और स्पाइसजेट अपने घरेलू परिचालन का एक बड़ा हिस्सा नए टर्मिनल पर ले जाने की तैयारी में हैं.
28 जून को भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के प्रांगण पर छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद से ही टर्मिनल 1 बंद है. T1 टर्मिनल की छत का एक हिस्सा जून में ढह जाने के बाद वहां परिचालन रोक दिया गया था. नया टर्मिनल DIAL द्वारा चरण 3ए विस्तार परियोजना के भाग के रूप में विकसित किया गया है.
17 अगस्त से स्पासजेट की उड़ानें
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “योजना के अनुसार, स्पाइसजेट 17 अगस्त से अपनी 13 उड़ानों को टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी और इसके बाद इंडिगो दो सितंबर से अपनी 34 उड़ानों को टी2 और टी3 से वापस टी1 पर ले जाएगी.” नए टर्मिनल 1 का उद्घाटन मार्च में हुआ था. दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं.
कैब ड्राइवर की हुई थी मौत
28 जून को भारी बारिश की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई थी. इस हादस में कार में बैठे एक कैब ड्राइबर की मौत हो गई थी. जबकि 8 लोग घायल हो गए थे. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, टर्मिनल-1 पर घरेलू उड़ानों के लिए पार्किंग एरिया में सुबह गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी, उसी वक्त पार्किंग की छत गिर गई थी.