Finance Commission:केंद्र सरकार ने वित्त आयोग के चेयरमैन की घोषणा कर दी है. केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग के गठन की घोषणा करते हुए नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है. सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई।  केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव ऋत्विक रंजनम पांडेय को आयोग का सचिव नियुक्त किया है. आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग के गठन के लिए टर्म्स ऑफ रेफरेंस को मंजूरी दी थी. यह आयोग 1 अप्रैल, 2026 से अगले पांच साल के लिए सिफारिशें देगा. अक्टूबर 2025 में अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं अरविंद पनगढ़िया 


अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हैं. कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया के हाथों में अब वित्त आयोग की कमान होगी. उनका कार्यकाल रिपोर्ट सौंपे जाने या 31 अक्टूबर 2025 तक होगा. अरविंद पनगढिया का जन्म साल 1952 में हुआ था. उन्होंने कई अहम पदों पर जिम्मेदारियां निभाई हैं. वो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं. उन्होंने एशियाई विकास बैंक (ADB) के मुख्य अर्थशास्त्री की भूमिका निभाई है.


इसके अलावा उन्होंने  विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष , विश्व व्यापार संगठन के पदों पर काम किया है. साल 2015 में मोदी सरकार ने उन्हें नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष बनाया था. नीति आयोग में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बेहतरीन काम किया था. जिसके लिए पीएम मोदी ने उनकी काफी तारीफ भी की थी.  प्रोफेसर पनगढ़िया सेबी के भी सदस्य रह चुके हैं.  इसके अलावा प्रोफेसर पनगढ़िया इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च एंड एंड इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.