Who is Nalin Negi: द‍िग्‍गज फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) ने अपने अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और चीफ फाइनेंश‍ियल ऑफ‍िसर (CFO) नलिन नेगी को फुल टाइम सीईओ (CEO) के रूप में प्रमोशन क‍िया है. कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. जनवरी 2023 में तत्‍कालीन सीईओ सुहैल समीर के पद से हटने के बाद नेगी को अंतरिम सीईओ की ज‍िम्‍मेदारी दी गई थी. भारतपे के निदेशक मंडल (Board of Directors) के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, हम नलिन नेगी को उनकी नई ज‍िम्‍मेदारी में समर्थन देने के लिए उत्सुक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नल‍िन नेगी को 28 साल से ज्‍यादा का अनुभव


अंतरिम सीईओ के रूप में उनके जबरदस्त योगदान के लिए आभारी हैं. फिनटेक इंडस्‍ट्री में उनका बड़ा अनुभव और उनके नेतृत्व में भारतपे (BharatPe) के लिए देखी गई वृद्धि, उन्हें कंपनी का नेतृत्व करने का एक स्वाभाविक विकल्प बनाती है.’ नेगी के पास फिनटेक और बैंकिंग सेक्‍टर में 28 साल से ज्‍यादा का अनुभव है. वह 2022 में भारतपे से जुड़े थे. नेगी ने कहा, ‘मैं भारतपे में यह नई ज‍िम्‍मेदारी म‍िलने पर काफी खुश हूं. हम लोन देने वाले व्यवसायों को बढ़ाने और नए व्यापारी-केंद्रित उत्पादों को पेश करने पर फोकस करेंगे.’


एसबीआई कार्ड और जीई कैप‍िटल में भी क‍िया काम
सीईओ की न‍ियुक्‍त‍ि से यह अंदाजा लगाया जा रहा है क‍ि कंपनी अब स्थिर हो रही है. नेगी को 15 महीने पहले अंतरिम सीईओ और सीएफओ की ज‍िम्‍मेदारी दी गई थी. नेगी के नेतृत्‍व में भारतपे ने फाइनेंश‍ियल ईयर 2023 में ऑपरेशन इनकम में 182% की बढ़ोतरी दर्ज की. नेगी के पास फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (financial technology) और बैंक‍िंग सेक्‍टर में काम करने का 28 साल से ज्‍यादा का अनुभव है. भारतपे से जुड़ने से पहले उन्होंने फाइनेंश‍ियल सर्व‍िस सेक्‍टर की कंपनियों जैसे एसबीआई कार्ड और जीई कैप‍िटल में काम करने का अनुभव है.


भारतपे बोर्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, फिनटेक इंडस्‍ट्री में नेगी का अनुभव और उनके नेतृत्व में भारतपे के लिए देखी गई वृद्धि उन्हें कंपनी का नेतृत्व करने के लिए एक स्वाभाविक पसंद बनाती है. साल 2018 में शुरू हुए भारतपे के पास 450 से ज्‍यादा शहरों में 13 मिलियन से ज्‍यादा व्यापारियों का नेटवर्क है. कंपनी ने अब तक इक्‍व‍िटी में 583 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं.