आज हजारों करोड़ में खेल रहा यह शख्स, कभी BPO में काम करके शुरू किया था करियर
Tariq Premji Networth: तारिक ने बेंगलुरू यूनिवर्सिटी के सेंट जोसेफ कॉलेज से बीकॉम किया है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रेमजीइन्वेस्ट (Premji Invest) में शामिल होने से पहले उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद कुछ समय तक बीपीओ में काम किया था.
Azim Premji Networth: देश में कई सफल कारोबारी हैं. इनमें से अधिकतर की अपनी संघर्ष की एक अलग ही कहानी है. कुछ ने तो अपने संघर्ष के बारे में पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जानकारी भी शेयर की है. कुछ अपने कारोबारी साम्राज्य को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स का नाम है तारिक प्रेमजी. जी हां, तारिक प्रेम जी विप्रो के फाउंडर और दिग्गज इंडियन टेक कारोबारी अजीम प्रेमजी के छोटे बेटे हैं. तारिक इस समय विप्रो एंटरप्राइजेज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसके अंतर्गत विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग और विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग आती है.
ग्रेजुएशन के बाद किया बीपीओ में काम
यह कंपनी 2,00,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली विप्रो कंपनी का ही हिस्सा है. अजीम प्रेमजी के छोटे बेटे तारिक के शुरुआती जीवन के बारे में सुनने के बाद आप हो सकता है पहली बार में यकीन ही न करें. तारिक ने बेंगलुरू यूनिवर्सिटी के सेंट जोसेफ कॉलेज से बीकॉम किया है. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रेमजीइन्वेस्ट (Premji Invest) में शामिल होने से पहले उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद कुछ समय तक बीपीओ में काम किया था.
2016 से तारिक विप्रो साम्राज्य की दो फाउंडेशन अजीम प्रेमजी फिलैंप्रोथिक इनिशिएटिव्स और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बोर्ड में शामिल हैं. वह अजीम प्रेमजी एंडोमेंट फंड के वाइस चेयरमैन भी हैं. इसे अजीम प्रेमजी की तरफ की की जानी वाली मदद के लिए शुरू किया गया था. तारिक प्रेम जी ने फाउंडर टीम मेंबर के रूप में इसकी निवेश प्रक्रिया को शुरू करने और स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है.
इससे पहले, उन्होंने फैमिली इनवेस्टमेंट ऑफिस प्रेमजी इन्वेस्ट (Premji Invest) के फाउंडर टीम के सदस्य थे. मौजूदा समय में वह ऑफिस की इनवेस्टमेंट कमेटी का हिस्सा हैं. यह 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की प्रॉपर्टी का देखरेख करती है. तारिक के बड़े भाई रिशद प्रेमजी जुलाई 2019 में पिता के बाद विप्रो के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने.