24 और 22 कैरेट से मोह हुआ भंग, क्यों 18 कैरेट वाला सोना बन रहा लोगों की पहली पसंद ?
Gold Price: आपको जानकर हैरानी होगी कि अब युवाओं की पहली पसंद 24 कैरेट नहीं बल्कि 18 कैरेट वाला गोल्ड बनता जा रहा है. यंग बायर्स 24 या 22 कैरेट वाले सोने के बजाए 18 कैरेट वाला सोना खरीद रहे हैं.
18 carat gold: सोना हमेशा से लोगों की पहली पंसद रहा है, सिर्फ पहनने के लिए नहीं बल्कि निवेश में भी यह अव्वल है. भारत में सोने का कनेक्शन दिल से है. हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें खुलासा हुआ कि भारतीय महिलाओं के पास दुनिया के कुल गोल्ड रिजर्व का 11 फीसदी यानी करीब 24000 टन सोना है. जब भी सोने की खरीदारी की जाती है तो उसकी शुद्धता पर सबसे ज्यादा फोकस होता है. 24 कैरेट वाला सोना सबसे शुद्ध और खरा सोना होता है. हर कोई चाहता है कि उसे शुद्ध सोना ही मिले, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब युवाओं की पहली पसंद 24 कैरेट नहीं बल्कि 18 कैरेट वाला गोल्ड बनता जा रहा है. यंग बायर्स 24 या 22 कैरेट वाले सोने के बजाए 18 कैरेट वाला सोना खरीद रहे हैं.
18 कैरेट वाला सोना बना पहली पसंद
दरअसल सोने की कीमतों में आई तेजी ने लोगों को 24 कैरेट और 22 कैरेट वाले गोव्ड से दूर कर दिया है. खासकर यंग बायर्स यानी युवा 18 कैरेट का सोना अदिक पसंद कर रहे हैं. रेड गोल्ड और व्हाइट गोल्ड की ओर बढ़ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह सोने की कीमत में आई तेजी रहै. साल दर साल सोने की कीमत में 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
18 कैरेट वाला सोना क्यों बन रहा पहली पसंद
24 कैरेट वाला गोल्ड सबसे शुद्ध सोना होता है, जिसकी कीमत भी सबसे अधिक होती है. भारत में 22 कैरेट वाले सोने का इस्तेमाल जूलरी मेकिंग में किया जाता है. जिसकी कीमत अगर देखें तो ₹72,140 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 18 कैरेट वाला सोना फिलहाल ₹59,120 प्रति 10 ग्राम पर है. 18 और 22 कैरेट वाला दोनों ही गोल्ड हॉलमार्किंग के साथ आता है. ऐसे में युवाओं की पहली पसंद 22 कैरेट के बजाए 18 कैरेट गोल्ड से बनी जूलरी है.
कितनी बढ़ी 18 कैरेट गोल्ड जूलरी की डिमांड
साल 2024 में 18 कैरेट गोल्ड जूलरी की डिमांड में साल-दर-साल 25% का इजाफा हुआ है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अनुसार, युवा ग्राहक 18 कैरेट रोज गोल्ड को अधिक तरजीह दे रहे हैं, क्योंकि यह किफायती होता है. ऑल इंडिया जेम एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े की माने तो साल 2024 में भारतीयों ने 225 टन 18 कैरेट गोल्ड जूलरी खरीदी. 2023 में 18 कैरेट सोने की खपत 180 टन रही, जबकि साल 2022 में 162 टन थी.
दाम बढ़ते ही 14 कैरेट और 9 कैरेट की गोल्ड की बढ़ी डिमांड
दाम बढ़ने के साथ ही लोग गोल्ड की कैरेट घटाने पर मजबूर हो गए. खरीदार नए और आधुनिक डिजाइनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तो कई ज्वैलर्स ने 14 कैरेट और 9 कैरेट सोने में भी आभूषण लॉन्च किए हैं. सोने की बढ़ती कीमत को देखते हुए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने 9 कैरेट आभूषणों में हॉलमार्किंग के लिए भारतीय मानक ब्यूरो को पत्र लिखा है. लोग कम कीमत में सोने की जूलरी खरीदने की चाहत को पूरा करना चाहते हैं.