Gold Import: सोना किसी अच्छा नहीं लगा. खासकर भारत जैसे देश में तो सोने धर्म और संस्कृति से जुड़ा है. सोने एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सालों से चलता आ रहा है. सोना सिर्फ श्रृंगार नहीं बल्कि एक आर्थिक मजबूती भी देता है. जरूरत के वक्त ये सोना आपकी मदद कर सकता है, लेकिन सोने की मांग में कमी आई है. देश में सोने की खपत अप्रैल के बाद से ही घट रही है .अब जुलाई तक के आंकड़ों ने तो निराश कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों हो रहा सोने से मोहभंग  


सोने के आयात के ताजा आंकड़ों को देखकर साफ लग रहा है कि सोने से लोगों का मोहभंग हो रहा है. सोने की ऊंची कीमतों की वजह से लोग पीली धातु से दूरी बना रहे हैं. सरकार ने आंकड़े जारी कर बताया है कि अप्रैल से जुलाई तक कितना सोना देश में आया. भारत के सोने के आयात के आंकड़ों को जारी किया गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का सोने का आयात वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अप्रैल-जुलाई के दौरान 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर रह गया है. पिछले साल समान अवधि में यह 13.2 अरब डॉलर था.


सोने का आयात घटा  


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोने का आयात अप्रैल-जुलाई में 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण चालू वित्त वर्ष (2024-25) में अप्रैल-जुलाई के दौरान 4.23 प्रतिशत तक गिर गया. सोना आयात का देश के चालू खाता घाटे (सीएडी) पर असर पड़ता है. पिछले साल समान अवधि में यह 13.2 अरब डॉलर था. अकेले जुलाई में आयात 10.65 प्रतिशत घटकर 3.13 अरब डॉलर रह गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3.5 अरब डॉलर था. इसी तरह से जून में आयात में 38.66 प्रतिशत और  मई में -9.76 प्रतिशत की कमी आई. 


क्यों घटा सोने का आयात  


सोने की ऊंची कीमत  ने इसके आयात को हतोत्साहित किया है. हालांकि सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि सितंबर से इसमें तेजी आएगी. सितंबर में फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा और आयात शुल्क में कटौती का लाभ भी मिलेगा. बता दें कि सरकार ने सोने और चांदी पर सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है. 


सबसे ज्यादा सोना कहां से खरीदा 


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच 14 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.  स्विटजरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की है, जिसकी हिस्सेदारी 16 प्रतिशत से अधिक की है. गोल्ड का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश दक्षिण अफ्रीका है, जिसकी कुल आयात में लगभग 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.