ना होलीडे..ना वीकेंड, फिर बुधवार को क्यों बंद रहेगा शेयर मार्केट? कारण जान लीजिए
Maharashtra Elections: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 8 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से एक्स्चेंज बंद रहेगा.
Share Market Close: शेयर मार्केट ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 20 नवंबर को दोनों एक्सचेंज पर कोई भी कारोबार नहीं होगा. शेयर मार्केट आमतौर पर पब्लिक होलीडे और वीकेंड पर बंद होता है. लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शेयर मार्केट ने बुधवार को अवकाश घोषित किया है.
शेयर मार्केट की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस दिन स्टॉक मार्केट के दोनों एक्सचेंज यानी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर कोई कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा करेंसी मार्केट और कमोडिटी एक्सचेंज का काम भी बंद रहेगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 8 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से एक्स्चेंज बंद रहेगा. इस दौरान सुबह MCX और NCDEX सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोई कारोबार नहीं कर पाएंगे.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इसके लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, और राज्य में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है.
शेयर मार्केट में गिरावट जारी
स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 241 अंक के नुकसान में रहा. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के साथ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर रुख से बाजार में गिरावट आई. सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में गिरावट रही और यह 241.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,339.01 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, निफ्टी में लगातार सातवें दिन गिरावट रही और यह 78.90 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 23,453.80 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल तीस शेयरों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.