बेंगलुरू: बेंगलुरू में केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर महिला यात्रियों के लिए महिलाओं द्वारा संचालित कैब सेवाओं की सोमवार से शुरुआत हो गई. हवाईअड्डे की ओर से एक बयान में बताया गया, "महिला ड्राइवर कई भाषाओं की जानकार होंगी. स्थानीय क्षेत्रों से अच्छी तरह वाकिफ होंगी और महिला यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आत्मरक्षा के तरीकों से प्रशिक्षित होंगी." टेक हब का हवाईअड्डा शहर के केंद्र से 40 किलोमीटर दूर देवनहल्ली में स्थित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला संचालित टैक्सी सेवा कर्नाटक राज्य परिवहन विकास निगम (केएसटीडीसी) और हवाईअड्डा संचालन प्राधिकरण बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बीआईएएल) द्वारा शुरू की गई है. ये कैब जीपीआरएस और एसओएस जैसे सुरक्षा फीचर से लैस होंगी. एक बयान के अनुसार, "प्रयोग के तौर पर शुरू की गई यह सेवा 10 कारों के साथ शुरू हो रही है. 


विमानों में अब होंगे आरामदायक डबल बेड, जानिए किस एयरलाइंस में मिलेगी यह सुविधा


धीरे-धीरे मांग और यात्री प्रतिक्रिया के आधार पर इसमें वृद्धि की जाएगी." पिंक कैब सेवा 24 घंटे काम करेगी और इसका शुल्क दिन के दौरान 21.50 रुपये प्रति किमी और रात में 23.50 रुपये प्रति किमी होगा.


(इनपुट-आईएएनएस)