नई दिल्ली. दौलत के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का भारत में कोई सानी नहीं है. पिछले 10 साल से भारतीय अमीरों की सूची में वो टॉप हैं. फोर्ब्‍स लिस्‍ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस समय करीब 38 अरब डॉलर (करीब 2.63 लाख करोड़ रुपए) है. पिछले 5 महीने में मुकेश अंबानी की दौलत 45 हजार करोड़ रुपए बढ़ी है. यही नहीं, मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 20 अमीर लोगों में भी शुमार हैं. उनकी दौलत लगातार बढ़ रही है. लेकिन, फिर भी वो दुनिया की सबसे अमीर महिला एलिस वॉल्टन को पीछे नहीं छोड़ पा रहे हैं, पिछले कई वर्षों से मुकेश अंबानी उन्हें पीछे नहीं कर पाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महिला से पीछे हैं अंबानी
अंबानी को जिस महिला से टक्कर मिल रही है, वह कोई नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वालमार्ट के फाउंडर सैम वाल्टन की बेटी एलिस वाल्टन हैं. सैम वाल्टन ने 1967 में वालमार्ट की स्थापना की थी, जो इस समय दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल चेन है. 1992 में सैम की मृत्यु के बाद तीनों बच्चों में उनकी हिस्सेदारी बंट गई. वालमार्ट में अपनी होल्डिंग के दम पर एलिस वाल्टन और उनके दोनों भाई दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में हैं.


19वें नंबर पर है एलिस वाल्टन
एलिस की दौलत में भी तेजी से इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक साल में एलिस वाल्टन की दौलत 8.21 अरब डॉलर (53 हजार करोड़ रुपए) बढ़कर 41.4 अरब डॉलर (2.69 लाख करोड़) हो गई है. इस प्रकार मुकेश अंबानी से वह सिर्फ 6 हजार करोड़ रुपए ही आगे हैं. हालांकि अंबानी की दौलत जिस तेजी से बढ़ रही है, तो उम्मीद है कि वह जल्द ही वाल्टन को पीछे छोड़ सकते हैं.


1 साल में 1.14 लाख करोड़ बढ़ी अंबानी की दौलत
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक बीते एक साल के दौरान अंबानी की दौलत लगभग 1.14 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 40.4 अरब डॉलर (2.63 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. इसके दम पर ही वह दुनिया के 20वें बड़े अमीर बने हुए हैं. 


इसका मिला फायदा
फोर्ब्‍स के मुताबिक, RIL का रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने और रिलायंस जियो को मिली अपार सफलता के चलते रिलायंस के शेयर्स में एतिहासिक तेजी है और इसी के चलते मुकेश अंबानी की दौलत बढ़कर 38 अरब डॉलर पहुंच गई है.