World's Biggest Bank Fraud: दुनिया के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड की दोषी वियतनाम की प्रॉपर्टी टायकून त्रूंग मी लान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने इस बैंकिंग फ्रॉड की मास्टरमाइंड होने के कारण मिली मौत की सजा के अपील खारिज कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वियतनाम के कानून के अनुसार, 68 साल की त्रूंग मी लान अगर फ्रॉड की गई राशि का 75% वापस कर देती हैं, तो उनकी सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया जाएगा.


अप्रैल में ट्रायल कोर्ट ने पाया था कि त्रूंग मी लान ने देश के पांचवें सबसे बड़े ऋणदाता बैंक Saigon Commercial Bank को सीक्रेट तरीके से कंट्रोल कर दस से अधिक वर्षों के दौरान शेल कंपनियों के एक जाल के माध्यम से कर्ज लिया और नकदी भी निकाली. लान ने कुल मिलाकर 44 बिलियन डॉलर का फ्रॉड किया.


क्यों सुनाई गई मौत की सजा?


अभियोजकों का कहना है कि फ्रॉड की कुल राशि में से 27 बिलियन डॉलर का दुरुपयोग किया गया और 12 बिलियन डॉलर का गबन किया गया. वियतनाम के कानून के अनुसार यह सबसे गंभीर वित्तीय अपराध था जिसके लिए उन्हें मौत की सजा सुनाई गई.


मंगलवार को अदालत ने कहा कि त्रूंग मी लान की मौत की सजा को कम करने का कोई आधार नहीं है. हालांकि, यदि वह 12 बिलियन डॉलर में से 9 बिलियन डॉलर वापस कर देती हैं, तो वह अब भी फांसी से बच सकती हैं. 


राष्ट्रपति से माफी की कर सकती हैं अपील


हालांकि, यह लान की अंतिम अपील नहीं है. वह अभी भी राष्ट्रपति से माफी की अपील कर सकती हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने ट्रायल के दौरान तो त्रूंग मी लान अडिग रहीं थी, लेकिन अपनी सजा के खिलाफ अपील के हालिया सुनवाई में वह शर्मिंदगी में दिखीं. लान ने कहा कि देश पर इतनी बड़ी बोझ बनने के कारण उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है.