नई दिल्‍ली : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने गुरुवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 (Redmi Note 4) लॉन्च कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि चीन में इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यूजर इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेडमी नोट 4 तीन कलर वेरिएंट शेड्स गोल्ड, ग्रे और सिल्वर में पेश किया गया है। कंपनी अपने पहले स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 की तरह, रेडमी नोट 4 को भी रैम के दो वेरिएंट में पेश किया है। दो अलग-अलग वेरिएंट वाले रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की कीमतें 9999 रुपये और 11999 रुपये रखी गई हैं।


रेडमी नोट 4 में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है और यह फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम से युक्‍त है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता दो अलग-अलग वेरिएंट पर है। एक में स्टोरेज 16 जीबी है जबकि दूसरे में 32 जीबी है। इस फोन का डिस्प्ले 5.5 इंच है। जिसे 2.5 डी आर्क ग्लास डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 4 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही, ये स्मार्टफोन 3जी, 4जी VoLTE सुविधा से लैश है।