Year Ender 2023: साल 2023 में कई बड़ी कंपनियों का मर्जर और अधिग्रहण किया गया है. HDFC से लेकर PVR-INOX, Axis Bank-Citi Bank समेत कई कंपनियों का मर्जर हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि साल 2023 मर्जर और अधिग्रहण के मामले में कैसा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC LTd और HDFC Bank का मर्जर


एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर हो गया है. HDFC Ltd 1 जुलाई, 2023 से खत्म हो गई है. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर का ऐलान 4 अप्रैल 2022 को किया गया था. इस प्रक्रिया को पूरा होने में करीब 15 से 18 महीने का समय लगा था. 


IDFC First bank और IDFC Ltd का मर्जर


IDFC First bank और आईडीएफसी लिमिटेड का मर्जर भी जल्द होने वाला है. इसका प्रोसेस भी चल रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दोनों के विलय को अपनी मंजूरी दे दी है. IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC बैंक को कुल 155 शेयर मिलने वाले हैं. IDFC फर्स्ट बैंक में IDFC की कुल 39.93 फीसदी हिस्सेदारी है.


PVR-INOX मर्जर


पीवीआर और आईनॉक्स के बीच मर्जर के बाद पीवीआर पिक्चर्स का नाम बदलकर पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स कर दिया गया है. PVR-INOX Ltd दो सिनेमा ब्रांडों PVR Ltd और INOX Leisure के विलय के बाद बनाया गया है. इन दोनों ही कंपनियों का मर्जर 6 फरवरी 2023 से प्रभावी है. 


अडानी ग्रुप ने खरीदी हिस्सेदारी


अडानी ग्रुप ने 15 दिसंबर 2023 को ऐलान किया कि उन्होंने न्यूजवायर एजेंसी, IANS इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 50.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे मीडिया क्षेत्र में ग्रुप की स्थिति और मजबूत हो गई. अडानी ग्रुप ने इससे पहले NDTV में भी अपनी हिस्सेदारी खरीदी थी. 


Vodafone-Idea


टेलीकॉम की प्रमुख कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने फरवरी 2023 में मर्जर का ऐलान किया था. फरवरी में जानकारी दी गई थी कि केंद्र सरकार टेल्को में 33.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. वोडाफोन पीएलई के पास 31.7 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि दूसरे सह-संस्थापक आदित्य बिड़ला समूह के पास 18.2 फीसदी शेयर है.


Axis Bank-Citi Bank 


एक्सिस बैंक ने मार्च 2023 में घोषणा की कि उन्होंने सिटीबैंक के उपभोक्ता व्यवसाय और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी उपभोक्ता व्यवसाय का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. बैंक ने इस डील के लिए करीब 11,603 करोड़ रुपये चुकाए. सिटीबैंक ने 1985 में अपना उपभोक्ता बैंकिंग व्यवसाय शुरू किया था.