नई दिल्ली: LPG Gas Booking Paytm Offer: पेटीएम (Paytm) समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर पेश करती रहती है. Paytm से LPG सिलेंडर बुक (LPG Booking Offer) कराने वालों के लिए एक जबरदस्त ऑफर है. कस्टमर अब IVR, मिस्ड कॉल या वाट्सऐप जरिए बुक किए गए LPG सिलेंडर का पेमेंट अब पेटीएम से घंटों बाद भी कर सकेंगे. इसके अलावा भी और कई फायदे हैं.


मिलेगा बंपर कैशबैक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम ऐप से LPG सिलेंडर बुक कराने पर ग्राहक को कैशबैक (Cashback) भी मिलेगा. इसके तहत 3 सिलेंडर बुक पर 900 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा. हालांकि ये कैशबैक पेटीएम से पहली बार सिलेंडर बुक करवाने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को एश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी मिलेगा, जिसे वे अपने वॉलेट बैलेंस से रूप में रीडिम करा सकेंगे. इस ऑफर का फायदा भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तानों कंपनियों के LPG सिलेंडर पर मिलेगा.तो अगर आपने भी अबतक पेटीम से गैस बुकिंग नहीं कि है तो तुरंत करें और पाएं बंपर ऑफर्स.


ये भी पढ़ें- इन कर्मचारियों के हाथ में आएगी ज्यादा सैलरी! देखिए क्या इस सरकारी स्कीम का फायदा आपको मिलेगा


सिलेंडर डिलिवरी को ऐसे करें ट्रैक


आप अपने सिलेंडर को ट्रैक भी कर सकते हैं. पेमेंट पेटीएम पोस्टपेड पर इनरॉल करने के बाद कस्टमर्स को सिलिंडर बुकिंग के लिए पे लेटर (Pay Later) का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके तहत आप सिलेंडर बुक करने के बाद आराम से कभी भी अपना पेमेंट कर सकते हैं. 


ऐसे करें बुकिंग


1. इस शानदार कैशबैक पाने के लिए पेटीएम ऐप के होम पेज पर ' Show more' ऑप्शन पर टैप करें.
2. इसके बाद यहां बांईं तरफ बने कॉलम में Recharge and Pay Bills को पर क्लिक करें.
3. अब 'Book a Cylinder' आइकॉन पर टैप करें.
4. यहां आप अपने गैस प्रोवाइडर का चयन करें, जहां आपको तीन विकल्प भारत गैस, इंडेन गैस और HP गैस का विकल्प दिखाई देगा.
5. गैस प्रोवाइडर का चयन करने के बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG आईडी या अपना कस्टमर नंबर दर्ज करें.
6. अब Proceed बटन पर क्लिक करें और फिर पेमेंट करें.
7. अब आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपके दिए गए पते पर डिलिवर हो जाएगा.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV