नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच आपके प्रोविडेंट फंड खाते में जमा होने वाला पैसा भी प्रभावित हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के बीच अगर आपने अपना खाता चेक नहीं किया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. PF खाते का बैलेंस जानना बेहद आसान है. आप अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं. यही नहीं आप वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए भी खाते की जानकारी ले सकते हैं. आज हम आपको बता रहे है पीएफ चेक करने के तीन आसान तरीके...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन
1. EPFO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है. E-Passbook का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा.
2. इसके बाद व्यक्ति को यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा.
3. वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपको व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा.



ऐप से भी कर सकते हैं Balance Check
हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार पीएफ बैलेंस का पता ईपीएफओ ऐप (EPFO App) से भी लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें.


जिसे अपना पीएफ बैलेंस के बारे में जानना है तो वह एक मिस्ड कॉल कर के भी पता कर सकता है. ईपीएफओ ने बताया है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी. इसके बाद मैसेज के जरिए पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में कितना पीएफ बैलेंस है.


मिस्डस कॉल के तुरंत बाद ही एक मैसेज भी आपको मिलता है. यह मैसेज AM-EPFOHO की ओर से आता है. EPFO के द्वारा यह मैसेज भेजा जाता है. इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है साथ ही कुछ और डिटेल जैसे कि: मेंबर आइडी, पीएफ नम्‍बर, नाम, जन्ममतिथि, ईपीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान.


ये भी पढ़ें: अब दिल खोलकर करें राम मंदिर निर्माण के लिए दान, Modi सरकार देगी टैक्स में छूट


LIVE TV-


अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्टा है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा. आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा. 


 


ये भी देखें-