Zepto Success Story: क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto ने सोमवार को प्रमुख शहरों में अपनी कैफे सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि उसका लक्ष्य 2026 तक 1000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना है. Zepto ने अपने बयान में बताया कि वह मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में 120 से अधिक कैफे खोल रही है. जल्द ही इस योजना में हैदराबाद, चेन्नई और पुणे को भी जोड़ा जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zepto के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित पलिचा ने कहा, "पिछले एक साल में हमारी टीम ने हमारे कैफे के लिए मॉडर्न इक्यूपमेंट पर सावधानीपूर्वक रिसर्च किया है और उन्हें मंगाया है." उन्होंने बताया कि कंपनी हर महीने 100 से अधिक नए कैफे खोल रही है. यह विस्तार योजना Zepto की तेज़ी से बढ़ती बाजार पकड़ और ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए की जा रही है.


Zepto का यह नया दांव यह दर्शाता है कि कंपनी अपने व्यापार के विस्तार के साथ-साथ ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत है. यह कदम न केवल Zepto के लिए बल्कि पूरे कैफे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है.


साल 2021 में हुई थी जेप्टो की शुरुआत


जेप्टो की स्थापना 2021 में आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा द्वारा की गई थी. ये दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन भारतीय बाजार में क्विक कॉमर्स की अपार संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर जेप्टो की शुरुआत की.


कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और यह भारत के प्रमुख शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है. जेप्टो का लक्ष्य ग्राहकों को 10 मिनट के अंदर जरूरी सामान पहुंचाना है, जिससे उनकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा किया जा सके.