Rajasthan News: दिल्ली की 11 फ्लाइट जयपुर में! कम दृश्यता के चलते नहीं हो पाई फ्लाइट्स की लैंडिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2520275

Rajasthan News: दिल्ली की 11 फ्लाइट जयपुर में! कम दृश्यता के चलते नहीं हो पाई फ्लाइट्स की लैंडिंग

Jaipur News: दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते विमानों की लैंडिंग नहीं हो पाई, जिसके चलते 11 फ्लाइटों को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा. सुबह पौने 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक कुल 11 फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.

Symbolic Image

Rajasthan News: दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते विमानों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है. इसके चलते सोमवार को दिल्ली जाने वाले 11 विमान जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिए गए. सुबह पौने 10 बजे से विमानों के आगमन का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर साढ़े 12 बजे तक कुल 11 फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. दिल्ली में स्मॉग के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता कम रही. इस दौरान फ्लाइट्स की लैंडिंग में परेशानी हुई. इसी कारण 11 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर आई, इनमें 2 इंटरनेशनल और 9 घरेलू फ्लाइट रही. 

पेरिस की फ्लाइट जयपुर में अटकी
आपको बता दें कि डायवर्ट होने वाली फ्लाइट्स में सर्वाधिक 7 फ्लाइट एयर इंडिया एयरलाइंस की रही, जबकि 2 फ्लाइट स्पाइसजेट, एक फ्लाइट अकासा एयर और एक फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन की डायवर्ट हुई. दोपहर 12 बजे से फ्लाइट्स वापस लौटना शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक 10 फ्लाइट्स वापस दिल्ली लौट गई, लेकिन एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर में ही अटक गई. दरअसल, पेरिस से आई फ्लाइट संख्या AI-2022 के पायलटों का ड्यूटी समय पूरा होने के चलते उन्होंने विमान छोड़ दिया. बाद में यात्रियों को विमान से उतारा गया और उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजने की बात कही गई. हालांकि, इस बात पर यात्रियों ने हंगामा किया और दूसरे विमान से भेजे जाने की मांग की.

ये 11 फ्लाइट हुई जयपुर डायवर्ट
एयर इंडिया की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104, एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली फ्लाइट AI-2022, एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914,एयर इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810, एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852, स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136, अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607, एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818, इंडिगो की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333, स्पाइसजेट की धर्मशाला से दिल्ली फ्लाइट SG-2938, एयर इंडिया की विजयवाड़ा से दिल्ली फ्लाइट AI-460. 

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- देवनानी का जापान में भारतीय राजदूत से संवाद, पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया ये सुझाव 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news