Zinka Share Price: इस शेयर ने कर दिया कमाल, लिस्टिंग के बाद एक महीने में ही हुआ डबल; आपने खरीदा क्या?
Stock Market Update: स्टॉक ने सोमवार को 273 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 100 प्रतिशत ज्यादा पर कारोबार किया. 27 नवंबर को शेयर इश्यू प्राइस से नीचे 248.25 रुपये तक गिर गया था. 22 नवंबर को को जिंका के शेयर मार्केट में लिस्टेड हुआ था.
Zinka Logistics Solutions Share Price: कुछ शेयर अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हैं. ऐसी ही एक कंपनी जिंका लॉजिस्टिक सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solutions) ने पिछले एक महीने से भी कम समय में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह कंपनी ट्रकों और माल ढुलाई के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ब्लैकबक' (BlackBuck) रन करती है. एक दिन पहले के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई और यह चढ़कर 546.80 रुपये तक चला गया. यह कंपनी के शेयर का अब तक का सबसे हाई लेवल है. पिछले पांच दिन में ही इस शेयर में 36% का इजाफा देखा गया है.
शेयर की कीमत दोगुने से भी ज्यादा हो गई
दिसंबर महीने के दौरान जिंका के शेयर की कीमत दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. शेयर की कीमत 270.95 रुपये से 102 प्रतिशत चढ़ गई है. स्टॉक ने सोमवार को 273 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 100 प्रतिशत ज्यादा पर कारोबार किया. 27 नवंबर को शेयर इश्यू प्राइस से नीचे 248.25 रुपये तक गिर गया था. 22 नवंबर को को जिंका के शेयर मार्केट में लिस्टेड हुआ लेकिन कंपनी की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 260.20 रुपये पर बंद हुए. यह प्राइस बैंड से 5 प्रतिशत कम रहा.
22 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट
ब्लैकबक ने नवंबर के महीने में आईपीओ जारी किया था. इसके आईपीओ में बोली लगाने की लास्ट डेट 18 नवंबर, 2024 है. आईपीओ कुल 1.86 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी बड़े निवेशकों ने दिखाई, जिन्हें क्यूआईबी कहा जाता है. उन्होंने आईपीओ को 2.72 गुना सब्सक्राइब किया. इसके बाद आम निवेशकों से भी आईपीओ का अच्छा रिस्पांस मिला और उन्होंने 1.7 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया. इसके बाद इस शेयर की 22 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई.
जिंका अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म 'ब्लैकबक' के जरिये ट्रक ऑपरेटरों को कई तरह की सेवाएं प्रदान करती है. इन सेवाओं में भुगतान, वाहन की स्थिति की जानकारी, माल ढुलाई के लिए मार्केट प्लेस और वाहनों के लिए फाइनेंसिंग शामिल है. कंपनी का टारगेट ट्रक ऑपरेटर के कामकाज को आसान बनाना है. इसके लिए वे डिजिटल उपकरणों का उपयोग करते हैं, जिससे ट्रक ऑपरेटरों की दक्षता बढ़ेगी और उन्हें ज्यादा मुनाफा होगा.
(डिस्क्लेमर: जी न्यूज अपने पाठकों को किसी भी तरह की निवेश से जुड़ी सलाह नहीं देता. किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें.)