₹20 लाख दो, बिना फ्री में जॉब करो...जोमैटो को `चीफ ऑफ स्टाफ` के लिए चंद घंटे में मिले 10000 से ज्यादा एप्लीकेशन
ज़ोमैटो के CEO, दीपिंदर गोयल, ने चीफ ऑफ स्टाफ की नौकरी के लिए एक ट्वीट किया. नौकरी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहज भी थी, क्योंकि इस नौकरी के लिए दीपिंदर गोयल ने अजीबों-गरीब शर्त रखी थी.
Zomato CEO Deepinder Goyal: ज़ोमैटो के CEO, दीपिंदर गोयल, ने चीफ ऑफ स्टाफ की नौकरी के लिए एक ट्वीट किया. नौकरी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहज भी थी, क्योंकि इस नौकरी के लिए दीपिंदर गोयल ने अजीबों-गरीब शर्त रखी थी. जोमैटो में एक नौकरी के लिए एक साल तक कोई सैलरी नहीं मिलनी थी, उल्टा नौकरी करने वाले से ही पैसे वसूले जाएंगे .
न सैलरी उल्टा देनी पड़ेगी 20 लाख रुपये की फीस
जेमौटो सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ पद के लिए संभावित उम्मीदवारों से पहले साल के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा है. गोयल ने बुधवार को कहा कि इस राशि को गैर-लाभकारी संस्था फीडिंग इंडिया को दान किया जाएगा. इसके बदले कंपनी उम्मीदवार की पसंद के किसी चैरिटी को 50 लाख रुपये का योगदान देने की पेशकश करेगी. उन्होंने नौकरी के आवेदन के लिए लिखा कि ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ की तलाश कर रहे हैं, जिसका पद विवरण इस प्रकार है ‘‘जो जोमैटो (ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया सहित) के भविष्य के निर्माण के लिए सब कुछ कर सके.
10000 लोगों के एप्लीकेशन
दीपिंदर गोयल ने बताया कि इस पद के लिए उन्हें 10,000 से अधिक आवेदन मिले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन प्रक्रिया आज शाम 6 बजे तक बंद हो जाएगी. गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता और जिम्मेदारियां साझा कीं. पोस्ट में इस पद के लिए ऐसे व्यक्ति को आदर्श बताया गया है जिसे "भूख", "सहानुभूति" और "सामान्य ज्ञान" हो, लेकिन कोई ठोस अनुभव या अधिकार की भावना नहीं होनी चाहिए.