मुंबई: Zomato Vs Swiggy: मुंबई में नाइट कर्फ्यू के दौरान जरूरी फूड आइटम्स की डिलिवरी को लेकर Zomato और Swiggy में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म twitter एक दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली. लड़ाई की शुरुआत की Zomato के CEO ने और खत्म भी उन्होंने ही किया, लेकिन बेहद मजेदार अंदाज में. इस बीच मुंबई पुलिस को भी बीच में कूदना पड़ा. 
 
इस मजेदार किस्से को जानने से पहले आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को ऐलान किया कि बुधवार से मुंबई में रात 8 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू लग जाएगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं और वस्तुओं को लाने -ले जाने की छूट रहेगी. 


क्या है पूरा मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र सरकार का नाइट कर्फ्यू का फरमान शायद Zomato की समझ में नहीं आया. इसलिए रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू को लेकर गफलत में आए Zomato के को-फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल खर्चा पानी लेकर चढ़ गए अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी Swiggy पर. गोयल ने tweet किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि Zomato मुंबई में नाइट कर्फ्यू में रात 8 बजे के बाद जरूरी खाने की चीजों की डिलिवरी के लिए तैयार है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं. लेकिन मैं देख रहा हूं कि हमारा कंपटीटर रात 8 बजे के बाद भी डिलिवरी कर रहा है. मैं मुंबई पुलिस से अपील करता हूं कि वो इस मामले पर सफाई दें. 


 



इस तंज पर Swiggy ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन गोयल के इस tweet पर मुंबई पुलिस ने तुरंत जवाब जड़ दिया. मुंबई पुलिस ने लिखा कि कृपया सरकार के नोटिफिकेशन को पढ़ लें, होम डिलिवरी की इजाजत दी गई है, लेकिन कोई समयसीमा तय नहीं है. मुंबई पुलिस के इस जवाब के बाद दीपिंदर गोयल को शायद अपनी गलती का अहसास हुआ. उन्होंने ज्यादा फजीहत न हो इसलिए मुंबई पुलिस का धन्यवाद दिया और कहा कि 'You are the best'. हम कल से अपना काम शुरू करेंगे. 


 



VIDEO



Zomato की हुई किरकिरी


मुंबई पुलिस को धन्यवाद वाले tweet में गोयल ने एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर अश्विनी भिड़े के एक आदेश की कॉपी को भी पोस्ट किया. जिसमें फूड डिलिवरी के नियमों को लेकर जानकारी दी गई थी. अब ये मामला twitter पर लोगों के लिए मौज का विषय बन गया. इस पूरे विवाद में Zomato की जबरदस्त किरकरी हुई, लोगों ने Zomato के जमकर मजे लिए. किसी ने लिखा इनकी लीगल टीम को नौकरी से निकाल दो. किसी ने कहा कि Zomato किसी स्कूल के छोटे बच्चे की तरह Swiggy की शिकायत कर रहा है, जैसा कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चे करते हैं.  


लेकिन अंत भला तो सब भला, Zomato के CEO गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किरकिरी होने के बाद Swiggy के लिए लिखा swiggy, I am sorry, had no other choice. I love you. यानी  swiggy मुझे माफ कर दो मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था, I love you. 


 LIVE TV