Fee Hike: यहां 30 गुना तक बढ़ा दी फीस, जानिए किस कोर्स के लिए अब कितनी देने होंगे कितने रुपये
Allahabad University fee Hike: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए- बीएससी और बीकॉम की ट्यूशन फीस के तौर पर स्टूडेंट्स से हर महीने करीब 12 रुपये लिए जाते थे. इस तरह एक स्टूडेंट से सालाना 144 रुपये की ट्यूशन फीस आती थी.
UG PG Fee Hike: पढ़ाई लगातार महंगी होती जा रही है हालांकि सरकारी संस्थानों में पढ़ाई की फीस निजी संस्थानों और यूनिवर्सिटी के मुकाबले बहुत कम है. हालांकि अब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अपने लगभग सभी कोर्सेज की फीस बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी ने अपनी फीस में करीब 30 गुना तक का इजाफा किया है. हालांकि इस फीस की बढ़ोतरी के बाद स्टूडेंट्स इसका विरोध कर रहे हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में उसी अनुपात में फीस वृद्धि की गई है जिस अनुपात में अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों की फीस में वृद्धि हुई है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए- बीएससी और बीकॉम की ट्यूशन फीस के तौर पर स्टूडेंट्स से हर महीने करीब 12 रुपये लिए जाते थे. इस तरह एक स्टूडेंट से सालाना 144 रुपये की ट्यूशन फीस आती थी. इसके अलावा स्टूडेंट्स से कई तरह के चार्जेज लिए जाते हैं इसमें एग्जाम फीस, बिल्डिंग मेंटेनेंस, पुअर ब्वायज़ फंड, स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी, आई कार्ड, मार्कशीट शामिल हैं. इन सभी को मिलाकर एक स्टूडेंट से पूरे साल की फीस 975 रुपये ली जाते थे. इसके अलावा 145 रुपये की लैब फीस अलग से देनी होती थी. अब इस 975 रुपये की फीस को बढ़ाकर 3901 रुपये कर दिया गया है. वहीं जो 145 रुपये की लैब फीस है इसे बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है.
अब पोस्ट ग्रेजुएशन की फीस की बात करें तो एमएससी की फीस 1561 रुपये से बढ़ाकर 4901 कर दी गई है. एमकॉम की 1561 से बढ़ाकर 4901 रुपये, तीन साल के एलएलबी की फीस 1275 रुपये से बढ़ाकर 4651 रुपये, एलएलएम की फीस 1561 रुपये से बढ़ाकर 4901 कर दी गई है. वहीं सबसे ज्यादा फीस पीएचडी की बढ़ाई गई है. पीएचडी की सालाना फीस 501 रुपये थी. जिसे अब 30 गुना बढ़ा दिया गया है. अब पीएचडी की फीस 15300 रुपये सालाना हो जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर