बिहार में जूनियर रेजिडेंट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका
BCECEB JR Recruitment 2023: बिहार में जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट्स 12 मई 2023 से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर दे. यहां देखें डिटेल्स
Junior Resident Recruitment 2023: बिहार में बंपर पदों पर गवर्नमेंट वैकेंसी निकली है. दरअसल, बिहार कंबाइंड कॉम्पीटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने जूनियर रेजिडेंट (Junior Resident Recruitment 2023) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती (BCECEB JR Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है.
कैंडिडेट्स अंतिम तारीख से पहले इसकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई 2023 तय की गई है. सिलेक्शन, पात्रता और आवेदन शुल्क जैसी सभी जरूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है.
ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 12 मई तक आवेदन कर सकेंगे
आयु सीमा
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1551 पद भरे जाएंगे. जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए 37 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. जबकि, आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस जरूर चेक कर लें.
ये रही ऑफिशियल वेबसाइट
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड के जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए कैंडिडेट्स बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2,250 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bihar.gov.in जाए.
यहां New Registration पर क्लिक करें.
सभी डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कैंडिडेट्स लॉगिन कर पाएंगे.
बीसीईसीईबी रिक्रूटमेंट 2023 का एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://bceceboard.bihar.gov.in/pdf_Pros/PROS_HEALTH_JR23.pdf