BPSC 70th CCE Exam 2024 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर बीपीएससी 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के ल‍िए नोटिफिकेशन जारी कर द‍िया है. नोट‍िफ‍िकेशन के प्रारंभ‍िक परीक्षा 11 नवंबर को होगी. BPSC ने अपने नोट‍िफ‍िकेशन में ये भी कहा है क‍ि इसके ल‍िए व‍िज्ञापन अभी जारी नहीं क‍िया गया है. इससे पहले परीक्षा 30 स‍ितंबर को होने वाली थी. अब उम्‍मीदवारों के पास प्री एग्‍जाम तैयारी के ल‍िए ढाई महीने का वक्‍त है.  BPSC जल्‍द ही इसके ल‍िए ड‍िटेल्‍ड नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क‍ितने पदों के ल‍िए : 


हालांक‍ि बीपीएससी ने अभी तक पदों की संख्‍या का खुलासा नहीं क‍िया है, लेक‍िन उम्‍मीद की जा रही है क‍ि BPSC इस बार 1000 से 1500 के बीच वैकेंसी जारी कर सकता है. 


बता दें क‍ि बीपीएससी हर साल संयुक्‍त स‍िवि‍ल सेवा परीक्षा के जर‍िये सरकारी व‍िभागों और मंत्रालय के ल‍िए भर्त‍ियां करता है. इसकी ये परीक्षा UPSC के पैटर्न पर होती है. आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के एप्‍लीकेशन फॉर्म की जांच कर उन्‍हें प्रारंभ‍िक परीक्षा का मौका द‍ि‍या जाता है. उसके ल‍िए एडमि‍ट कार्ड जारी क‍िए जाते हैं. जो उम्‍मीदवार प्रारंभ‍िक परीक्षा में क्‍वाल‍िफाई करते हैं, उन्‍हें मुख्‍य परीक्षा में बैठने का मौका मि‍लता है और उसके बाद इंटरव्‍यू होता है. 


इस डायरेक्‍ट ल‍िंक पर नोट‍िफ‍िकेशन देखें 


BPSC Notification 2024
जल्‍द ही बीपीएससी ड‍िटेल्‍ड 70th BPSC notification अपनी आध‍िकार‍िक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा. बिहार सरकार में विभिन्न प्रशासनिक और कार्यकारी पदों तक पहुंचने के लिए BPSC राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.