BSEB Class 9, 10 exam schedule OUT: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 9 और 11 की सालाना परीक्षा 2024 की डेट शीट जारी कर दी है. बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से टाइम टेबल शेयर किया है. शेड्यूल के मुताबिक, 2024 में कक्षा 11 के स्टूडेंटस् के लिए एग्जाम 13 मार्च से और कक्षा 9 के स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम 16 मार्च से शुरू होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये परीक्षाएं अलग-अलग पेपरों के लिए मार्किंग स्कीम के मुताबिक, एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से हर एक की अलग-अलग ड्यूरेशन होगी. 


BSEB class 9 exam timetable


कक्षा 9 की सालाना परीक्षा 16 मार्च को शुरू होंगी और 20 मार्च, 2024 को खत्म होंगी. यह बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे या 12:45 बजे तक तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:45 बजे या शाम 5:15 बजे के बीच होगी. परीक्षा मातृभाषा और सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ शुरू होगी और ऑप्शनल सब्जेक्ट के साथ खत्म होगी.



Class 11 annual exam date sheet


कक्षा 11 के थ्योरी पेपरों की सालाना परीक्षाएं 13 मार्च, 2024 को फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी, केमिस्ट्री और अन्य पेपरों के साथ शुरू होंगी. कक्षा 11 की परीक्षाएं कक्षा 9 के साथ एक ही दिन खत्म होंगी - 20 मार्च, 2024 को हिस्ट्री और होम साइंस के पेपर.



इससे पहले, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड बीएसईबी 12वीं आंसर की 2024 जारी की थी. जो उम्मीदवार बीएसईबी कक्षा 12 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आंसर की चेक कर सकते हैं. बीएसईबी कक्षा 12 परीक्षा 2024 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक हुईं, प्रक्टिकल एग्जाम जनवरी 2024 में आयोजित की गईं. सभी सब्जेक्ट की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी.