Top Certificate Programs: आजकल अच्छी नौकरी और आकर्षक सैलरी की ख्वाहिश हर किसी की होती है. इसके लिए युवा कई अलग-अलग डिग्री ओर डिप्लोमा कोर्सेस भी करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि केवल डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने पर ही आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, बल्कि कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद भी बढ़िया कमाई की जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स केवल स्टूडेंट्स के लिए ही नहीं है, बल्कि प्रोफेशनल भी इन कोर्स को कर सकते हैं, इससेअच्छी नौकरी या बेहतर प्रमोशन मिलने के चांस और भी बढ़ जाते हैं. आज हम यहां कुछ ऑनलाइन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. 


गूगल सर्टिफाइड प्रोफेशनल क्लाउड आर्किटेक्ट
आईटी इंडस्ट्री में आपको अपनी अच्छी पैठ बनाना है तो ये सर्टिफिकेट कोर्सेस बेहतर विकल्प साबित होंगे. इस बड़े सेक्टर में क्लाउड आर्किटेक्ट का कोर्स इंडिया के बेस्ट सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में से एक है. क्लाउड जॉब इंजीनियर्स की कमी के चलते, आपको जल्दी और अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सकती है. 


कंप्लीट इनवेस्टमेंट बैंकिंग कोर्स
अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है. अब इनवेस्टमेंट बैंकिंग में अच्छा करियर और नौकरी पाना चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं.


साइबर सिक्योरिटी
इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नेटवर्क और कांफिडेंशियल डेटा को चोरी होने से बचाने के लिए किया जाता है. एक ऑटोनॉमस साइंटिफिक सोसाइटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ये कोर्सेस करवाती है. इसे आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं. 


आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सर्टिफिकेशन कोर्स के जरिए आप ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम के बारे में डिटेल्स हासिल कर सकते हैं. अभी तो ये देश में शुरुआती दौर में है, लेकिन वक्त के साथ इसकी डिमांड बहुत बढ़ने वाली है. इसे करने के बाद हेल्थकेयर, एजुकेशन, बैंकिंग, ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में आपको जॉब मिलती है.


वेब डेवलेपर
वेब डेवलेपर का काम वेबसाइट डिजाइन करना होता है और आजकल बिना वेबसाइट के छोटा हो या बड़ा कोई बिजनेस नहीं चलता.