CBSE Supplementary Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10,12 कंपार्टमेंट परिणाम 2024 (CBSE Class 10,12 compartment result 2024) घोषित कर दिया है. जो छात्र कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई 2024 सप्‍ल‍िमेंट्री रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई 2024 कंपार्टमेंट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 एक ही दिन 15 जुलाई को आयोजित की गई थी. जबकि सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 15 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. सीबीएसई 2024 कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट में कुल 1, 22, 170 छात्रों को रखा गया था. 


मिलें IIT-JEE में AIR 1 लाने वाले टॉपर से, IIT बॉम्बे में मिला एडम‍िशन, पर इस वजह से छोड़ दिया कॉलेज...


CBSE 10, 12 पास‍िंग मार्क्‍स : 
सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2024 पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय (व्यावहारिक और सिद्धांत दोनों) के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है. जो छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा में पास नहीं होते हैं, उन्हें साल दोहराना होगा और अगले साल परीक्षा में बैठना होगा.  


सरकारी छोड़िए, अब तो प्राइवेट जॉब के भी हैं लाले, इन राज्‍यों का है बुरा हाल


CBSE Class 10, 12 Compartment Result: ऐसे चेक करें 
आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, CBSE 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 या CBSE 12वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 
आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
CBSE कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा. 
CBSE 2024 कम्पार्टमेंट रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड करके सेव कर लें.