CBSE Board Exam 2025 को लेकर आया बड़ा UPDATE, छात्र जरूर जानें
CBSE Board Exam 2025 latest UPDATE: अगले साल यानी 2024-25 शैक्षणिक सत्र में कक्षा 11 या 12 की परीक्षा देने वाले छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनानी होगी.
CBSE Board Exam 2025 UPDATE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2024-25 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. यानी इसे देखते हुए अब शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं या 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनानी होगी.
होगा पैटर्न में बदलाव:
सीबीएसई ने परीक्षा में लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर की संख्या कम करने का फैसला किया है. इसके बजाय, क्वेश्चन पेपर में योग्यता-आधारित प्रश्न ज्यादा होंगे, खासतौर से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. अब बोर्ड की परीक्षा में छात्रों को कॉन्सेप्ट आधारित प्रश्न मिलेंगे, जिसमें म्ल्टीपल च्वाइस सवालों के साथ केस-बेस्ड और सोर्स बेस्ड सवाल होंगे. यह भी पड़े : पढ़ते-पढ़ते नींद आने लगे तो क्या करें? ये धांसू टिप्स काम आएंगे
एक्सपर्ट की मानें तो जिस छात्र का किसी भी सब्जेक्ट में अगर कॉन्सेप्ट क्लियर है तो वह जाहिर तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेगा.
इससे पहले 11वीं और 12वीं में 40% सवाल कॉन्सेप्ट पर आधारित होते थे, जिसे अब (2024-25 exams) बढ़ा कर 50% कर दिया गया है. इसी बीच लॉन्ग आंसर वाले सवाल और शॉर्ट आंसर सवाल 40% से घटाकर 30% कर दिये गए हैं. यह भी पढें : Railway Job कैसे पाएं? जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस
जल्द जारी होगा सैम्पल पेपर
नये पैटर्न से छात्रों को रूबरू कराने के लिए सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी कर सकता है. हालांकि सीबीएसई ने अभी तक सैंपल पेपर जारी करने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह तक उनके उपलब्ध होने की संभावना है.
यह भी पड़े : IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं? तो इस रणनीति के साथ 12वीं से शुरू कर दें UPSC exam की तैयारी
सीबीएसई आमतौर पर छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के लिए परीक्षा से काफी पहले ये पेपर जारी कर देता है और छात्र इस साल भी इनके जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.