IAS ऑफ‍िसर बनना चाहते हैं? तो इस रणन‍ीत‍ि के साथ 12वीं से शुरू कर दें UPSC exam की तैयारी
Advertisement
trendingNow12406365

IAS ऑफ‍िसर बनना चाहते हैं? तो इस रणन‍ीत‍ि के साथ 12वीं से शुरू कर दें UPSC exam की तैयारी

UPSC exam preparation in class 12: अगर आप IAS बनना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी 12वीं क्‍लास से ही शुरू करना होगा.

IAS ऑफ‍िसर बनना चाहते हैं? तो इस रणन‍ीत‍ि के साथ 12वीं से शुरू कर दें UPSC exam की तैयारी

UPSC Exam Preparation Tips : IAS बनने का सपना देश के लाखों लोग देखते हैं और उनमें से कुछ लोग ही अपना ये सपना पूरा कर पाते हैं. दरअसल, क‍िसी भी सपने को पूरा करने के ल‍िए या लक्ष्‍य को पाने के लिए उसकी सही तैयारी जरूरी है. जब आप दुन‍िया के सबसे मुश्‍क‍िल परीक्षा में से एक को पास करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी तैयारी भी काफी पहले से शुरू करनी होगी. अगर आप कक्षा 12वीं से आपकी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर रहे तो आपकी मदद करने के लिए एक फैक्‍ट-बेस्‍ड गाइडेंस यहां दी गई है. आइये जानते हैं क‍ि आपको IAS परीक्षा (IAS Exam) की तैयारी कब से और कैसे (How to become an IAS Officer) शुरू कर देनी चाह‍िए. यह भी पढ़ें : मिलिए एक सोशल मीडिया स्टार से, जिसने बिना कोचिंग पास की UPSC परीक्षा, पाई AIR 136, इस पद पर हैं तैनात

1. सबसे पहले UPSC Exam के स्‍ट्रक्‍चर को समझें (UPSC Exam Structure) 
यूपीएससी एग्‍जाम तीन चरणों में होता है. सबसे पहले प्रारंभ‍िक परीक्षा होती है. इसे प्री एग्‍जाम भी कहा जाता है. ये क्‍वाल‍िफाइंग एग्‍जाम होता है. इसके नंबर, टोटल नंबर में नहीं जोड़े जाते.  इसमें पास होने वाले कैंड‍िडेट्स को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका म‍िलता है. इसके बाद सबसे आख‍िर में इंटरव्‍यू होता है. 

2. NCERT किताबों पर फोकस करें 
यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा की तैयारी के ल‍िए NCERT क‍िताबें सबसे ज्‍यादा यूजफुल होती हैं. क्योंकि वे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में जनरल स्‍टडी के पेपर के लिए आधार बनाती हैं.  इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषय पाठ्यक्रम में शामिल हैं, इसलिए ये जरूरी है क‍ि आपका बेस‍िक क्‍ल‍ियर हो. जो क‍ि एनसीईआरटी की क‍िताओं से बेहतर हो पाएगी. कक्षा 6-12 की एनसीईआरटी क‍िताओं से शुरुआत करें, खासकर इतिहास, भूगोल और विज्ञान में. 

यह भी पढ़ें : UPSC Success Story: साइकिल की दुकान चलाने से सिविल सेवक तक, प्रेरणादायक है IAS अनिल बसाक की जर्नी

3. न्‍यूजपेपर पढ़ने की आदत 
यूपीएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स पर अपडेट रहना बहुत जरूरी है. द हिंदू या इंडियन एक्सप्रेस जैसे डेली न्‍यूजपेपर पढ़ने की आदत डालें. रोज की नेशनल और इंटरनेशल खबरों के अलावा बिजनेस और सरकारी योजनाएं से संबंध‍ित खबरों पर भी नजर रखें. पेपर का आर्ट‍िकल जरूर पढ़ें. क्‍योंक‍ि इसमें ड‍िटेल में चीजें बताई जाती हैं. ये आदत आपको परीक्षा न‍िकालने में मदद करेगी. 

4. अपनी राइट‍िंग स्‍क‍िल पर काम करें 
यूपीएससी के मेन एग्‍जाम में ड‍िस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव आंसर ल‍िखने होते हैं. इसलिए अच्‍छी राइट‍िंग स्‍क‍िल बहुत काम आती है. खासतौर से निबंध लेखन (essay writing) में ये बहुत काम आता है. आप अगर इसकी प्रैक्‍ट‍िस करना चाहते हैं तो न्‍यूजपेपर में संपादकीय यानी एड‍िटोर‍ियल ल‍िखकर इसकी प्रैक्‍ट‍िस कर सकते हैं. आप जितनी जल्दी ये प्रैक्‍टिस शुरू करेंगे, उतनी जल्‍दी आपको ये समझ आएगा क‍ि संक्षिप्त में अपनी बात सही तरीके से कैसे कही जा सकती है. 

यह भी पढ़ें : म‍िल‍िए टीना डाबी और उनकी IAS बहन र‍िया डाबी से, जान‍िये क‍ितनी है दोनों की सैलरी

5. ग्रेजुएशन के ल‍िए सही व‍िषय का चुनाव करें 
वैसे तो क‍िसी भी स्‍ट्रीम के छात्र यूपीएससी की परीक्षा में बैठ सकते हैं. लेकिन ये जरूरी है क‍ि आप ग्रेजुएशन के ल‍िए जो भी व‍िषय चुनें वो सिविल सेवा पाठ्यक्रम को देखते हुए चुनें. ग्रेजुएशन में इस रणनीत‍ि के साथ स्ट्रीम का चुनाव करना, आपकी तैयारी को आसान बना सकता है. राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और लोक प्रशासन जैसे पाठ्यक्रम उम्मीदवारों के बीच लोकप्रिय हैं क्योंकि वे पाठ्यक्रम के साथ ओवरलैप करते हैं. हालांकि, आप अपनी पसंद का कोई भी विषय चुन सकते हैं. लेक‍िन ये सुन‍िश्‍च‍ित करना होगा क‍ि आप अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ यूपीएससी की तैयारी को भी संतुलित कर लें. 
 
6. UPSC के ल‍िए इन स्‍टैंडर्ड क‍िताबों को पढ़ना शुरू कर दें 
NCERT किताबों के अलावा थोडा ड‍िटेल में चीजें जानने के ल‍िए आप तैयारी के ल‍िए (UPSC preparation) नीचे दी गई कुछ क‍िताबों को पढ़ सकते हैं. 
एम. लक्ष्मीकांत की भारतीय राजनीति
बिपन चंद्र की भारत का स्वतंत्रता संग्राम
जी.सी. लिओंग की सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन ज्योग्राफी
डी.डी. बसु की भारत के संविधान का परिचय

ये किताबें यूपीएससी परीक्षा के लिए जरूरी सब्‍जेक्‍ट के बारे में आपके ज्ञान को गहरा करने में मदद करेंगी. 

यह भी पढ़ें:  UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए Best एंड्रॉइड ऐप कौन से हैं?

7. टाइम मैनेज करना सीखें और अनुशासन में रहने की आदत डालें 
कक्षा 12 से तैयारी शुरू करने के ल‍िए आपको टाइम मैनेजमेंट करने की जरूरत होगी क्‍योंक‍ि कक्षा 12वीं की परीक्षा भी बहुत जरूरी एग्‍जाम है. इसलिए यूपीएससी और कक्षा 12वीं दोनों में सफलता के लिए टाइम मैनेज करना होगा. तभी आप बैलेंस तैयारी कर पाएंगे. इसमें रेगुलैर‍िटी भी जरूरी है. एक द‍िन क‍िया और दूसरे द‍िन छोड़ द‍िया... तो तैयारी सही नहीं होगी. 

8. टेस्‍ट पेपर दें 
आपकी तैयारी कैसी हुई है, ये चेक करने के ल‍िए आप नेशनल टैलेंट सर्च एग्‍जाम (NTSE) या नेशनल एल‍िज‍िब‍िल‍िटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET) में भाग ले सकते हैं. हालांक‍ि ये परीक्षाएं डायरेक्‍ली यूपीएससी से नहीं जुड़ी हैं, लेक‍िन इससे एग्‍जाम का माइंडसेट बनेगा और लॉज‍िकल रीजन‍िंग व प्राॅबलम सॉल्‍व‍िंग स्‍क‍िल डेवेलप होगी. 

9. UPSC की वेबसाइट देखनी शुरू कर दें 

UPSC के साथ कनेक्‍टेड रहने के ल‍िए और नये अपडेट जानने के ल‍िए UPSC की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट देखते रहें. आपको यूपीएससी में सफल होने वाले लोगों के ब्‍लॉग, फोरम आर ऑनलाइन र‍िसोर्स पर भी ध्‍यान देना चाह‍िए. यूपीएससी तैयारी करने को लेकर Telegram पर कई ग्रुप्‍स म‍िल जाएंगे. उन्‍हें ज्‍वाइन करें. YouTube चैनल या वेबसाइट्स जो यूपीएससी से र‍िलेटेड कंटेंट देती हैं, उन्‍हे ंभी देखें. 

10. पर्सनैल‍िटी डेवेलपमेंट के ल‍िए ये काम करें 
UPSC में स्‍ट्रॉन्‍ग पर्सनैल‍िटी चाह‍िए. खासतौर से इंटरव्‍यू के समय आपका ऐसा व्‍यक्‍त‍ित्‍व काम आएगा, जो प्रभाव‍ित कर ले. इसल‍िए ड‍िबेट, मॉडल UN कॉन्‍फ्रेंस या कम्‍युन‍िटी सर्व‍िस ाद‍ि में पार्ट‍िस‍िपेट करें. इससे आपकी कम्‍युन‍िकेश स्‍क‍िल में न‍िखार होगा, लीडरश‍िप क्‍वाल‍िटी डेवलप होगी और आप एक तरह से ऑल-राउंडर बन जाएंगे, जो एक IAS अध‍िकार‍ी के ल‍िए जरूरी क्‍वाल‍िटी है.  

 

Trending news