Railway Job कैसे पाएं? जानें योग्‍यता और सेलेक्‍शन प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12409296

Railway Job कैसे पाएं? जानें योग्‍यता और सेलेक्‍शन प्रोसेस

Railway Job: सरकारी नौकर‍ियों में रेलवे जॉब (railway jobs) का आकर्षण बहुत ज्‍यादा है. इसकी वजह ये है क‍ि रेलवे अच्‍छी सैलरी देने के साथ, जबरदस्‍त सुव‍िधाएं भी देता है. यहां जान‍िये आपको रेलवे में नौकरी कैसे म‍िल सकती है.  

Railway Job कैसे पाएं? जानें योग्‍यता और सेलेक्‍शन प्रोसेस

Railway Me Naukri Kaise Paye: 12वीं करने के बाद अगर आप भारतीय रेलवे की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको रेलवे की नौकर‍ियों पर नजर रखनी होगी. रेलवे हर साल अलग-अलग पदों के ल‍िए वैकेंसी नोट‍िफ‍िकेशन जारी करता है. आपको बता दें क‍ि रेलवे के दो बोर्ड हैं, जो रेलवे भर्ती परीक्षा आयोज‍ित करते हैं - रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और रेलवे भर्ती सेल (RRC) और रेलवे में भर्ती करती हैं. 

12वीं के बाद रेलवे की नौकरी कैसे पाएं :  
इसके कई तरीके हैं. कुछ पदों के ल‍िए आपको ल‍िखित परीक्षा के साथ टाइप‍िंग टेस्‍ट और इंटरव्‍यू देना होगा. जबक‍ि कुछ पदों के ल‍िए केवल ल‍िख‍ित परीक्षा होती है. रेलवे पदों के ल‍िए नोट‍िफ‍िकेशन जारी करता है और उम्‍मीदवार योग्‍यता के अनुसार नौकरी के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें : IDBI बैंक में आई 56 पदों पर वैकेंसी, 157000 रुपये होगी सैलरी, इस तारीख से शुरू होगा रज‍िस्‍ट्रेशन

1. RRB NTPC
रेलवे आरआरबी एनटीपीसी ( How To Get A Railway Job Through RRB NTPC) के जर‍िये कई पदों पर भर्ती करता है, जैसे क‍ि जून‍ियर टाइमकीपर, जून‍ियर क्‍लर्क कम टाइप‍िस्‍ट, अकाउंट्स क्‍लर्क कम टाइप‍िस्‍ट, ट्रेन क्‍लर्क आर कमर्श‍ियल कम ट‍िकट क्‍लर्क आद‍ि. इसके ल‍िए 18 से 30 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं. RRB NTPC में नौकरी के ल‍िए ह‍िन्‍दी, इंग्‍ल‍िश और कंप्‍यूट की जानकारी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें : इन 6 कारणों से इंजीनियरिंग करने वालों को नहीं मिल पाती नौकरी

2. RRB Group D 
रेलवे हर साल RRB ग्रुप डी परीक्षा आयोजित करता है. 18 से 33 साल के लोग इसके ल‍िए फॉर्म भर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको 10वीं पास सर्टिफिकेट या आईटीआई डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत पड़ेगी. इन पदों के ल‍िए सीबीटी फॉर्म में लिख‍ित परीक्षा होती है और उसके बाद PET और डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन होता है.  

3. RRB ALP 
RRB, हर साल अस‍िस्‍टेंट लोको पायलट के ल‍िए भी नोट‍िफ‍िकेशन जारी करता है. 18 से 33 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ALP परीक्षा पास करने के बाद, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभागों में रेलवे अस‍िस्‍टेंट लोको पायलट के रूप में नौकरी म‍िलती है. 10वीं पास या SSC प्लस ITI डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा करने वाले इसके ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के ल‍िए दो सीबीटी टेस्‍ट पास करना होता है. इसके बाद कंप्‍यूटर आधार‍ित एप्‍ट‍िट्यूड टेस्‍ट  (AT) होता है और आख‍िर में डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन होता है. 

Trending news