CLAT AILET 2024 का रिजल्ट जारी, कैंडिडे्टस आज से कर सकेंगे ये काम
CLAT 2024: कंसोर्टियम ने CLAT टॉपर्स परसेंटाइल और मेरिट लिस्ट की डिटेल भी जारी की हैं. CLAT मेरिट लिस्ट 2024 जल्द ही अलग से जारी की जाएगी.
CLAT AILET 2024 Result OUT: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs) आज CLAT काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में डिटेल जारी करेगा. CLAT 2024 रिजल्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का पोर्टल भी आज दोपहर 12 बजे खुलेगा. कंसोर्टियम ने कल अपनी आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर CLAT 2024 का रिजल्ट घोषित किया था. यह भी उम्मीद है कि जल्द ही CLAT 2024 के टॉपर्स के नामों की घोषणा की जाएगी.
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करके अपना CLAT रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं . स्कोरकार्ड में ऑल इंडिया रैंक और कैटेगरी रैंक के साथ CLAT 2024 परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त नंबरों जैसी डिटेल शामिल हैं. इस साल, राजस्थान के एक उम्मीदवार ने CLAT 2024 परीक्षा में 100 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया है. UG CLAT 2024 के टॉपर ने 118 में से 108 अंक हासिल किए हैं. जबकि, CLAT LLM टॉपर ने 120 में से 104.25 अंक हासिल किए हैं.
रिज्लट के साथ, कंसोर्टियम ने CLAT टॉपर्स परसेंटाइल और मेरिट लिस्ट की डिटेल भी जारी की हैं. CLAT मेरिट लिस्ट 2024 जल्द ही अलग से जारी की जाएगी. इसका इस्तेमाल CLAT इनवाइट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट तैयार करने के लिए किया जाएगा.
CLAT 2024 एग्जाम 03 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया गया था. परीक्षा देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 97 फीसदी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स UG CLAT 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए. CLAT 2024 के स्कोर 23 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों और 60+ संबद्ध कानून स्कूलों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे.