CMAT 2025: सीमैट 2025 के लिए कर दें रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स
CMAT 2025: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन अगले साल जनवरी में किया जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो सीमैट 2025 देना चाहते हैं, वे फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर दें. यहां जानिए परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स...
CMAT 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, Exams.nta.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से संबद्ध संस्थानों के मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है.
सीमैट परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट्स exams.nta.ac.in/CMAT और nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी आप यहां चेक कर सकते हैं...
महत्वपूर्ण तारीखें
सीमैट 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2024 (रात 9:50 बजे) है.
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर (रात 11:50 बजे) है.
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 15 को ओपन कर दी जाएगी. कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म में17 दिसंबर तक करेक्शन कर सकेंगे.
एग्जाम सिटी स्लिप 17 जनवरी 2025 को जारी होगी.
उम्मीदवार 20 जनवरी 2025 से एनटीए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करन सकेंगे.
मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीमैट परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2025 को किया जाएगा.
सीमैट परीक्षा
सीमैट परीक्षा की अवधि तीन घंटे या 180 मिनट है. पेपर का समय बाद में घोषित किया जाएगा. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा. उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए एनटीए वेबसाइट उपलब्ध सीएमएटी 2025 नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी रखें ध्यान
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन में दिया गया ई-मेल, मोबाइल नंबर उनका अपना या माता-पिता/अभिभावकों का है, क्योंकि एनटीए द्वारा सभी जानकारी/संचार इसी ई-मेल पते और एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी.
उम्मीदवारों को सीएमएटी 2025 आवेदन करने में कठिनाई होती है, तो वह एनटीए हेल्पलाइन नंबर 01140759000/69227700 या cmat@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते है.