CUET PG 2024 के लिए करना है रजिस्ट्रेशन, ये रहे लेटेस्ट अपडेट और तैयारी के टिप्स
CUET PG 2024 Registration: सितंबर में एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी.
cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (सीयूईटी पीजी) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी. एक बार शुरू होने के बाद, ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.
CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 दिसंबर से पहले शुरू हो जाएगी, क्योंकि परीक्षा मार्च में है. सीयूईटी यूजी और एनईईटी यूजी के लिए एप्लिकेशन फॉर्म इस महीने जारी नहीं किए जाएंगे. एनटीए के एक अधिकारी ने इंडियनएक्सप्रेस.कॉम को बताया. सितंबर में एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम के तीन सप्ताह के भीतर रिज्लट घोषित किए जाएंगे. 2023 में, परीक्षा 5 जून से शुरू हुई और रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित किए गए. पिछले साल 4,59,083 स्टूडेंट्स (अनूठे) ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2,09,740 पुरुष छात्र, 2,493,32 छात्राएं और 11 ट्रांसजेंडर छात्र थे. कुल 1,66,548 जनरल कैटेगरी से थे, 52,088 एससी कैटेगरी से, 38,767 एसटी कैटेगरी से, 1,63,807 ओबीसी कैटेगरी से और 37,873 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से थे. सीयूईटी पीजी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) है. यह भाषा और साहित्य के पेपर को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को अधिकतम 20 टेस्ट पेपर चुनने की अनुमति थी.
CUET PG 2024 Preparation Tips
उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के समय तक सीयूईटी पीजी तैयारी टिप्स और स्ट्रेटजी का ईमानदारी से पालन करना चाहिए. उन्हें जरूरी फॉर्मूला, टर्निनोलॉजी और रिएक्शन के शॉर्ट नोट्स अलग से बनाने चाहिए. सिलेबस पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को सीयूईटी पीजी 2024 मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर से प्रक्टिस करने की सलाह दी जाती है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे पीजी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी के कुछ दिनों पहले आखिरी में जो कुछ भी पढा है उसका रिवीजन जरूर कर लें. सीयूईटी प्रिपरेशन स्ट्रेटजी स्टूडेंट्स को एक साफ रोडमैप प्रदान करती है कि सीमित समय के भीतर सिलेबस को कैसे पूरा किया जाए और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कैसे किया जाए.