DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के ग्रेजुएट कोर्स में एडम‍िशन के ल‍िए पहले फेज का रज‍िस्‍ट्रेशन हो रहा है और सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पहले चरण में लगभग 264,000 उम्मीदवारों ने अब तक कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) के जर‍िये रज‍िस्‍ट्रेशन कराया है. विश्वविद्यालय बुधवार, 31 जुलाई को दूसरे चरण का रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू कर सकता है. छात्र CSAS पोर्टल पर जाकर एडम‍िशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इस प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं, यानी ऑनलाइन आवेदन करें, प्रायोर‍िटी भरें और इसके बाद एलोकेशन यानी एडम‍िशन होगा. CUET UG 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र आधिकारिक वेब पोर्टल- ugadmission.uod.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं दुन‍िया के Best AI कॉलेज, यहां से कर ली पढ़ाई तो लाखों में होगी सैलरी


एडम‍िशन के ल‍िए CUET UG 2024 में क‍ितने नंबर चाह‍िए 


एकेडम‍िक ईयर 2024-25 के लिए यूओडी के सभी कॉलेजों के सभी यूजी कार्यक्रमों में केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 (CUET UG 2024) के आधार पर एडम‍िशन होंगे. लेकिन स‍िर्फ CUET UG 2024 में पास होना ही काफी नहीं है, सीट सुरक्षित करने के लिए आवेदन होगा और सीयूईटी में पास‍िंग भी लाना होगा.   


CUET 2024 का न्‍यूनतम पास‍िंग मार्क्‍स 300 - 400 के बीच है.
CUET सेक्‍शन I के दोनों सेक्‍शन ए और बी में 80 से 90 नंबर .
CUET सेक्‍शन II में 120 नंबर से ज्‍यादा होना चाह‍िए.
CUET सेक्‍शन III में भी 120 अंक से ज्‍यादा होना चाह‍िए.  


CUET लिख‍ित परीक्षा के अलावा एक इंटरव्‍यू भी होगा. इंटरव्‍यू के भी मार्क्‍स होते हैं.  


इसके अलावा छात्रों को यह जानना आवश्यक है कि कुछ कॉलेज CUET योग्यता अंकों को 85% महत्व देते हैं और शेष 15% महत्व कॉलेज या विश्वविद्यालय के साक्षात्कार दौर द्वारा निर्धारित किया जाता है.  


JPSC PCS Job: झारखंड में 170 फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्र‍िया आज से शुरू


बता दें क‍ि दिल्ली विश्वविद्यालय 69 कॉलेजों में 79 यूजी प्रोग्राम्‍स और 183 बीए कोर्स कराता है. छात्र अपनी पसंद से कोर्स चुन सकते हैं. 


एप्‍लीकेशन फीस : 
UR/OBC-NCL/EWS: 250.00 रुपये  
SC/ST/PwBD: 100.00 रुपये 
BFA/ B. Sc(PE,HE &S) / B.A.(H) म्‍यूज‍िक : 400 
ECA और स्‍पोर्ट्स सुपरन्‍यूमररी कोटा : 100