अपनी शादी के बाद 11वीं की स्टूडेंट स्कूल आई तो क्लास में जाने रोक, कहा...
Married Girl Entry Ban in Class: `स्कूल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई शादीशुदा छात्रा क्लास में आना चाहती है. हमारे नियमों में विवाहित छात्रों के प्रवेश की अनुमति नहीं है.`
Uttarakhand School Bars Married Girl: अल्मोड़ा के एक इंटर कॉलेज में 19 साल की एक कक्षा 11 की छात्रा को शादी के बाद क्लास में जाने की इजाजत नहीं दी गई. स्कूल ने इस फैसले के लिए "विवाहित छात्रों के खिलाफ नीतियों" का हवाला दिया. स्कूल प्रशासन का कहना है कि "शादीशुदा महिला को क्लास में बैठाने से स्कूल का माहौल बिगड़ेगा" और सुझाव दिया कि वह अपनी पढ़ाई निजी तौर पर जारी रखे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, नियाजगंज इलाके की सिमरन (सिर्फ पहला नाम उपलब्ध) आठवीं कक्षा से आनंद सिंह सरकारी बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ रही थी. 28 जुलाई को शादी के बाद जब वह स्कूल वापस लौटी तो उसे क्लास में बैठने नहीं दिया गया.
स्कूल की प्रिंसिपल विजया पंत ने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमारे स्कूल में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई शादीशुदा छात्रा क्लास में आना चाहती है. हमारे नियमों में विवाहित छात्रों के प्रवेश की अनुमति नहीं है क्योंकि इसका अन्य छात्रों पर प्रभाव पड़ सकता है. हमने उसे बताया है कि अगर उच्च अधिकारी अनुमति देते हैं तो उसे क्लास में आने की अनुमति दी जाएगी."
Danveer: कौन है वो 'दानवीर' जिसने अपने कॉलेज को दान कर दिए 288 करोड़ रुपये
अल्मोड़ा की मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा बालोदी ने बुधवार को बताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो किसी विवाहित छात्रा को क्लास में जाने से रोकता हो. बालोदी ने कहा, "सिमरन को क्लास में शामिल होने की अस्थायी अनुमति दे दी गई है. इस मामले की निगरानी बेसिक शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं."
21 साल की उम्र में PhD, 22 में IIT में प्रोफेसर, फिर आईआईटी से बर्खास्त, अब क्या कर रहे?