JEE Mains 2025: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ने का सपना देखने वाले युवा जेईई की परीक्षा देते हैं. जेईई मेन्स 2025 की तैयारी के लिए आपके पास अब 15 दिनों से भी कम दिन बाकी हैं. ऐसे में जानिए परीक्षा की तैयारी कैसे करें...
Trending Photos
How To Prepare For JEE Main 2025: 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ जेईई मेन्स की तैयारी में जुटे बच्चों के लिए यह वक्त बेहद मुश्किलों भरा होता है. JEE Main 2025 परीक्षा की तारीख नजदीक है और स्टूडेंट्स अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. आपके पास केवल 15 दिन बचे हैं, ऐसे में यह आर्टिकल आपके बेहद काम का साबित हो सकता है. इन दिनों का सही प्लान बनाकर आप अपनी तैयारी को शार्प और एग्जाम-रेडी बना सकते हैं. यहां जानिए हर दिन के लिए तैयार की गई रणनीति और परीक्षा में सफलता का रास्ता...
15 दिनों में JEE Main की तैयारी कैसे करें?
जेईई मेन 2025 सेशन-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होगी. इसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. जेईई मेंस एग्जाम सिटी स्लिप समेत परीक्षा से जुड़ी तमामा जानकारी आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी. वहीं, अगर आपको कम समय में अपनी तैयारी स्ट्रॉन्ग करनी है, तो सही दिशा में मेहनत करना बेहद जरूरी है. यहां हर दिन का चरणबद्ध प्लान दिया गया है जो आपकी सफलता सुनिश्चित करेगा.
पहले 5 दिन: Draft तैयार करें
सिलेबस का रिव्यू करें:
सबसे पहले JEE Main का पूरा सिलेबस चेक करें. जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उन्हें प्रायरिटी दें.
पुरान पेपर सॉल्व करें:
पिछले वर्षों के पेपर्स हल करके पैटर्न को समझें. कठिन सवालों पर विशेष ध्यान दें.
डेली स्टडी शेड्यूल बनाएं:
हर दिन के लिए समय-सारिणी तैयार करें. सुनिश्चित करें कि आप अपने कमजोर विषयों को कवर कर रहे हैं.
नोट्स तैयार करें:
महत्वपूर्ण फॉर्मूलों, ट्रिक्स और टॉपिक्स के शॉर्ट नोट्स बनाएं. रिवीजन के लिए ये बहुत काम आएंगे.
6-10वें दिन: डीप स्टडी
टॉपिक-वाइज पढ़ाई करें:
विषय के हर टॉपिक को विस्तार से समझें. फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स में अपनी कमजोरियों को दूर करें.
प्रैक्टिस टेस्ट अटेंप्ट करें:
JEE Main के मॉक टेस्ट देकर अपनी प्रगति का मूल्यांकन करें. इससे टाइम मैनेजमेंट स्किल्स में भी सुधार होगा.
समस्या क्षेत्रों पर काम करें:
प्रैक्टिस टेस्ट से मिली गलतियों को सुधारें. जिन सवालों में बार-बार दिक्कत हो रही है, उन्हें गहराई से समझें.
टाइम मैनेजमेंट पर पकड़ बनाएं
समय पर सवाल हल करने की आदत डालें. परीक्षा में सही समय-प्रबंधन आपकी सफलता की कुंजी होगी.
आखिरी 5 दिन:
पढ़ाई का समापन करें
अब नए टॉपिक पढ़ने से बचें. केवल आत्मविश्वास और रिवीजन पर फोकस करें.
फाइनल मॉक टेस्ट दें
आखिरी दिनों में 1-2 मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें. यह आपकी परीक्षा के लिए अंतिम तैयारी होगी.
आत्मविश्वास बढ़ाएं
परीक्षा को लेकर हमेशा पॉजिटिल अप्रोच रखें. अपने आप पर पूरा भरोसा करें और तनाव से बचें. स्ट्रेस लेने से आपका पेपर बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
सेहत का रखें ध्यान
इस समय में सेहत का ध्यान रखना सबसे जरूरी है. पर्याप्त नींद लें और स्वस्थ खान-पान अपनाएं.