दिल्ली-NCR को प्रदूषण ने `निगला`, ऑनलाइन चलेंगे सारे स्कूल, जहरीली हवा में लोगों का दम घुटा!
Delhi School Closed: दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, `मंगलवार से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस निलंबित कर दी जाएंगी और पढ़ाई ऑनलाइन कर दी जाएंगी.` यहां पढ़ें पूरी खबर...
School Closed Due to Pollution: उत्तर भारत में एयर क्वालिटी में गिरावट के कारण बड़े पैमाने पर स्कूल बंद हो गए हैं और कुछ क्षेत्रों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं. दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों ने इससे समाधान के लिए तत्काल उपाय लागू किए हैं. वहीं, पंजाब और उत्तर प्रदेश स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. यहां प्रभावित राज्यों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के लेवल और स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए कई उपायों किए जा रहे हैं. बढ़ते एयर पॉल्यूशन के चलते दिल्ली की सीएम ने 10वीं और 12वीं की क्लासेस बंद करने और ऑनलाइन ही पढ़ाई जारी रखने के आदेश जारी कर दिए हैं...
एयर क्वालिटी लेवल
दिल्ली की एयर क्वालिटी खतरनाक लेवल पर पहुंच गई है, आनंद विहार (487), चांदनी चौक (444) और द्वारका (499) जैसे कई क्षेत्रों में AQI रीडिंग 450-500 को पार कर गई है. ये लेवल बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगों के मरीजों समेत हर किसी के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का संकेत हैं. खतरनाक AQI लेवल के चलते दिल्ली सरकार ने फिजिकल क्लासेस के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया है. हालांकि, पहले बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन क्लास जारी रखने की परमिशन दे दी गई थी. अब आदेश जारी कर सीएम आतिशी ने इन क्लासेस की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही कराने की बात कही है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को घोषणा करके हुए कहा कि कक्षा 10 और 12 के लिए भौतिक कक्षाएं निलंबित कर दी जाएंगी, जबकि शिक्षण ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि शहर में प्रदूषण का स्तर 'गंभीर प्लस' प्रदूषण स्तर तक बिगड़ गया है.
दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कल से, कक्षा 10 और 12 के लिए भी शारीरिक कक्षाएं निलंबित कर दी जाएंगी और सभी पढ़ाई ऑनलाइन स्थानांतरित कर दी जाएंगी."
यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी राज्यों से 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस को निलंबित करने पर विचार करने का आग्रह करने के कुछ घंटों बाद आई है. जस्टिस एएस ओका और एजी मसीह की शीर्ष अदालत की बेंच ने कहा, "सभी राज्यों को 12वीं तक की फिजिकल क्लासेस को रोकने के लिए तत्काल निर्णय लेना चाहिए."
हापुड़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
दिल्ली- एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है. हापुड़ DIOS ने मंगलवार को सभी स्कूल कॉलेजों में छुट्टी का आदेश जारी किया. हापुड़ में AQI बढ़कर 571 हुआ.
मेरठ में ग्रेप 4 लागू
मेरठ में भी 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. यहां भी ग्रेप 4 लागू कर दिया गया है. डीएम दीपक मीणा ने एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर तक पहुंचने के चलते 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी रखने आदेश दिए. सख्ती से होगा आदेश का पालन, अग्रिम आदेशों तक बंद स्कूल रहेंगे और क्लास ऑनलाइन चलेंगी.