Bihar Shikshak Bharti Result Out: बिहार में आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा के नौवीं-दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. लंबे समय से प्रतीक्षित इस रिजल्ट ने हजारों उम्मीदवारों के करियर को नई दिशा दी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर, उम्मीदवारों को अगले चरण की प्रक्रिया के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने TRE 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत क्लास 9 और 10 के लिए रिजल्ट जारी किया है. इस बार 15,251 पदों पर परिणाम जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


इतने पदों पर हुआ परिणाम जारी
इस चरण में कुल 15,251 पदों पर परिणाम जारी किए गए हैं. इनमें प्रमुख विषयों के पदों की संख्या इस प्रकार है: अंग्रेजी के 2961, हिंदी के 2082, उर्दू के 807, विज्ञान के 3423, गणित के 2408 और सामाजिक विज्ञान 2015. साथ ही ललित कला, संगीत, और शारीरिक शिक्षा जैसे विषयों पर भी परिणाम जारी किए गए हैं.


नए रोस्टर के अनुसार जारी हुआ रिजल्ट
बीपीएससी ने यह रिजल्ट शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए नए रोस्टर के आधार पर जारी किया है. गौरतलब है कि पहले रिजल्ट 65 प्रतिशत आरक्षण के तहत जारी होना था, लेकिन कोर्ट के फैसले के बाद इसे 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर संशोधित किया गया.


19 से 22 जुलाई को हुई थी परीक्षा
टीआरई 3.0 पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच आयोजित की गई थी. मूल परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. आयोग ने पुनर्परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराया.


रिजल्ट चेक करने का तरीका
अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
PDF फाइल डाउनलोड करें.
अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक करें.


11वीं और 12वीं के परिणाम जल्द
आयोग ने बताया कि 11वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. साथ ही जो पद अभी रिक्त हैं, उनके लिए अलग से प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


पहले चरण में इतने पदों पर जारी हुए थे नतीजे
15 नवंबर को बीपीएससी ने पहले चरण में वर्ग छह से आठ और वर्ग एक से पांच के कुल 21,911 पदों पर परिणाम जारी किए थे. इसमें सामान्य और विशेष वर्गों के उम्मीदवार शामिल थे.शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. यहां से परीक्षा और परिणाम से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलती रहेंगी.