CGSOS Class 10th 12th Datesheet: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (सीजीएसओएस) ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी. छात्र सीजीएसओएस कक्षा 10 और 12 परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल आधिकारिक सीजीएसओएस वेबसाइट - sos.cg.nic.in पर देख सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (कक्षा 12) 9 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी, और हाई स्कूल परीक्षा (कक्षा 10) 3 मार्च से शुरू होगी और 3 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेगी. एग्जाम दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, 'भले ही परीक्षा अवधि के दौरान सरकार द्वारा कोई छुट्टी या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, फिर भी परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक आयोजित की जाएंगी.'


पिछले साल, सीजीएसओएस कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 65,557 स्टूडेंट (35,364 लड़के और 30,193 लड़कियां) ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 62,051 छात्र उपस्थित हुए और 57,105 स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित किया गया. कक्षा 12 में, कुल 37,471 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 34,161 उपस्थित हुए. 2023 में, 9,653 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन, 15,180 स्टूडेंट्स ने सेकंड डिवीजन और 11,801 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की. कुल पास पर्सेंटेज 65.46 प्रतिशत था. बोर्ड के अनुसार लड़कियों का पास प्रतिशत 67.72 फीसदी था, जो लड़कों की तुलना में बेहतर है, जिनका पास प्रतिशत 63.56 फीसदी है. कुल 37,383 स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 या उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास की.


कब से हैं रेगुलर कैंडिडेट्स के एग्जाम
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 मार्च को हिंदी परीक्षा के साथ शुरू होंगी और 21 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होंगी. छात्रों को सुबह 9 बजे तक अपने निर्धारित डेस्क पर बैठने होगा. छात्रों को आंसर शीट सुबह 9:05 बजे दी जाएगी. इसके बाद पेपर सुबह 9:10 बजे तक वितरित किए जाएंगे.