Lucknow News: राजधानी में फोर्स को चकमा दे गया बाघ, पिंजरा खींच ले गया, बहराइच-लखीमपुर खीरी में तेंदुए का हमला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2591169

Lucknow News: राजधानी में फोर्स को चकमा दे गया बाघ, पिंजरा खींच ले गया, बहराइच-लखीमपुर खीरी में तेंदुए का हमला

Lucknow News In Hindi: लखनऊ में बाघ नहीं आ रहा हाथ, लगातार उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बहराइच में तेंदुए के हमले से दहशत में पूरा गांव सहमा हुआ है.

kakori rehmankheda tiger terror

लखनऊ: लखनऊ रहमानखेड़ा के गांवों में घूम रहा बाघ को पकड़ने की वन विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम होती जा रही है. बाघ वन विभाग की टीम को लगातार चकमा देता जा रहा है. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के जंगल में लगे कैमरों में बाघ की तस्वीर को चौथी बार देखा गया. सोमवार को पगचिह्न देखे गए जोकि मीठेंगर गांव के के साथ ही रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के अंदर देखे गए. रात करीब आठ बजे कैमरे के सामने से उसे निकलते देखा गया. बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए. पड़वा रखा गया लेकिन उसे भी बाध जंगल में खींचकर ले गया. 

काम्बिंग की गई पर लोकेशन नहीं मिला
बाग इस कदर चकमा दे रहा है कि टीम की दोनों हथिनियों सुलोचना और डायना की मदद से कराई गई काम्बिंग से लेकर डाक्टरों की टीम की पेट्रोलिंग भी नाकाम रही. रहमान खेड़ा क्षेत्र में एक महीने से अधिक समय से बाघ की चहलकदमी जारी है. बाघ की फोटो के साथ ही पगमार्क मिलने के बाद भी बाघ को पकड़ा नहीं जा सका है. न को उसकी लोकेशन ट्रेस की जा सकी है. जानकारी है कि बाघ ने सोमवार को पिंजरे के पास बंधे पड़वे कोजंगल में खींच ले गया. 1 किलोमीटर रेंज के भीतर बाघ का घेराव एक्सपर्ट डॉक्टर की टीम ने द्वारा किया गया, काम्बिंग की गई पर लोकेशन नहीं हासिल हो पाई पड़वे का शव भी बरामद कर लिया गया. 

वन विभाग की टीमों अलर्ट 
फिलहाल, वन विभाग की टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और गांवों के लोगों को भी सचेत रहने के लिए कहा गया है. एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम अपनी निगरानी मचान नंबर एक, मचान नंबर दो से लेकर ट्यूबवेल के आसपास कर रही है. रहमान खेड़ा संस्थान के साथ ही आसपास के इलाके में 22 कैमरे ट्रैप व ट्रैपिंग केज की व्यवस्था पहले ही गई है ताकि बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके. संवेदनशील क्षेत्र में रविवार से 10 अतिरिक्त कैमरा ट्रैप के साथ ही व 2 ट्रैपिंग केज अतिरिक्त रूप से लगाए गए है. 

पिंजरा लगवाने की मांग
वहीं, दूसरी ओर बहराइच के रमपुरवा बनकटी गांव में सोमवार की सुबह ही तेंदुए की हमले की खबर सामने आई. कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली वन रेंज में पड़ने वाले इस गांव में तेंदुए ने 8 साल की बच्ची पर हमला किया. हालांकि वहीं खड़ी बच्ची की मां तेंदुए से भिड़ गई जिससे बच्ची तेंदुआ वहीं छोड़कर भाग गया. बालिका को गंभीर हालत में पहले तो पीएचसी सुजौली मिहींपुरवा में भर्ती किया गया और फिर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया. इस घटना के सामने आने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पिंजरा लगवाने की मांग गांव वाले मांग कर रहे हैं. 

लखीमपुर में भी तेंदुए का हमला
वहीं, लखीमपुर में रविवार सुबह सात बजे बाबापुरवा गांव में 45 साल के पप्पू पर तेंदुए ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक हिम्मत करके तेंदुआ से भिड़ गया और अपनी जान बचाई. युवक को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

गाड़ी की चपेट गुलदार 
वहीं बिजनौर से भी एक खबर सामने आई. यहां पर गाड़ी की चपेट में आने से एक गुलदार की मौत हो गई जिससे वन विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का शव कब्जे में ले लिया. नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार मार्ग का मामला बताया जा रहा है.

और पढ़ें- लखनऊ में बाघ को एक महीने में पकड़ने में नाकाम वन विभाग, अब हथिनियां टाइगर को दबोचेंगी 

और पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा में 1.5 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, नोएडा-गाजियाबाद आगे, पीएम मोदी का शहर वाराणसी समेत पूर्वांचल पीछे 

Trending news